ममता की पार्टी के सांसद ने मार्क जकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा-फेसबुक का भाजपा के प्रति झुकाव चिंतनीय

पश्चिम बंगाल में फेसबुक द्वारा कुछ अकाउंटों को ब्लॉक करने की कार्रवाई के मद्देनजर TMC सांसद ने जुकरबर्ग को संदेश भेजा है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:46 PM (IST)
ममता की पार्टी के सांसद ने मार्क जकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा-फेसबुक का भाजपा के प्रति झुकाव चिंतनीय
ममता की पार्टी के सांसद ने मार्क जकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा-फेसबुक का भाजपा के प्रति झुकाव चिंतनीय

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब तृणमूल कांग्रेस ने भी फेसबुक पर सवाल उठाए हैं। राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इस बाबत फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर उनके सामने भाजपा के प्रति कथित झुकाव का मामला उठाया है। साथ ही दावा किया कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कई सबूत मौजूद हैं। तृणमूल सांसद ने पत्र में जुकरबर्ग के साथ पहले की मुलाकात का जिक्र भी किया है, जिसमें इनमें से कुछ मामलों को उठाया गया था।

डेरेक ने जुकरबर्ग से अक्टूबर, 2015 में मुलाकात की थी। पत्र में उन्होंने कहा, भारत की दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआइटीसी) को भारत के 2014 और 2019 चुनाव में फेसबुक की भूमिका को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। उन्होंने आगे कहा, बंगाल में चुनाव होने से करीब कुछ ही महीने पहले, आपकी कंपनी के हाल ही में बंगाल में फेसबुक पेज और अकाउंट्स को ब्लॉक करना भी फेसबुक और भाजपा के बीच संबंध की ओर इशारा करता है। फेसबुक के वरिष्ठ प्रबंधन के आंतरिक ज्ञापन सहित सार्वजनिक तौर पर कई ऐसे सबूत मौजूद हैं, जो पक्षपात साबित करने को काफी हैं। तृणमूल सांसद ने फेसबुक के सीईओ को यह भी बताया है कि उन्होंने यह मामला पिछले साल जून में संसद में भी उठाया था। 

पत्र में उन्होंने कुछ साल पहले जुकरबर्ग से हुई मुलाकात और इन मुद्दों में से कुछ पर अपनी चिंता व्यक्त करने का भी जिक्र किया और उनसे पारदर्शिता के हित में भारत के फेसबुक के वरिष्ठ प्रबंधन के खिलाफ इन गंभीर आरोपों की जांच करने का आग्रह किया।पत्र ने कहा, 'कृपया भारतीय चुनावी प्रक्रिया में अपने मंच की अखंडता को बनाए रखने के लिए तत्परता से काम करें।' 

बताते चलें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भी जुकरबर्ग को इस संबंध में पत्र लिखा था।गौरतलब है कि हाल ही में ‘बीबीसी’ ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’, ‘रॉयटर्स ’ और ‘टाइम मैगजीन’ ने खबरें प्रकाशित की थीं जिनमें दावा किया गया था कि फेसबुक की भारतीय इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने भाजपा को फायदा पहुंचाया है।

chat bot
आपका साथी