मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ फिर अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी टीडीपी

प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पत्र लिखकर गैर कांग्रेस और गैर भाजपा पार्टियों से समर्थन मांगा है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 07:48 AM (IST)
मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ फिर अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी टीडीपी
मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ फिर अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी टीडीपी

नई दिल्‍ली, एएनआइ। तेलुगू देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी नहीं देने पर मंगलवार को केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने का निर्णय लिया है। टीडीपी के सांसद श्रीनिवास केसीनेनी ने लोकसभा के महासचिव को कल मंत्रियों की परिषद

की बिजनेस लिस्‍ट में अविश्‍वास प्रस्‍ताव को शामिल करने के लिए लिखा है। आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव के माध्‍यम से अपनी पार्टी की मांग को पुनर्जीवित कर दिया है और पत्र लिखकर गैर कांग्रेस और गैर भाजपा पार्टियों से समर्थन मांगा है। एनडीए सरकार के खिलाफ प्रस्‍ताव लाकर राज्‍य को विशेष दर्जा देने के वादे को याद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

चंद्र बाबू नायडू ने आठ पेजों का पत्र लिख कर मोदी सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में गैर भाजपा और गैर कांग्रेस पार्टियों का सहयोग मांगा है। बजट सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश की दोनों पार्टियों टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस अविश्‍वास प्रस्‍ताव को आगे बढ़ाया था। लोकसभा अध्‍यक्ष ने उनके प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करने से इन्‍कार कर दिया था। उनके प्रदर्शनों से पूरा बजट सत्र असफल हो गया था। उन्‍होंने एनडीए सरकार के नजरिये को 'निरंतर अशिष्‍ट दृष्टिकोण' करार दिया है और एक बार फिर अविश्‍वास प्रस्‍ताव के लिए सभी पार्टियों से सहयोग मांगा है। संसद को मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्‍त तक जारी रहेगा।
 

chat bot
आपका साथी