सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 16 वकीलों को हाई कोर्ट जज बनाने के लिए की सिफारिश

शीर्ष अदालत की कोलेजियम ने वकीलों की योग्यता पर गौर करने के बाद केंद्र सरकार को उनके नामों की सिफारिश की।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:28 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 16 वकीलों को हाई कोर्ट जज बनाने के लिए की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 16 वकीलों को हाई कोर्ट जज बनाने के लिए की सिफारिश
नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने सोमवार को 16 वकीलों को केरल, कर्नाटक और बांबे हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एनवी रमण वाली शीर्ष अदालत की कोलेजियम ने वकीलों की योग्यता पर गौर करने के बाद केंद्र सरकार को उनके नामों की सिफारिश की।

केरल हाई कोर्ट के लिए कोलेजियम ने कॉनराड स्टैनसिलॉस डायस, पॉल केके और मुहम्मद नियास सीपी के नामों को मंजूरी दी। इसी प्रकार कर्नाटक हाई कोर्ट के लिए एसवी शेट्टी, एसआरके कुमार, एमआइ अरुण, एमजीएस कमल, एएस किनागी, जी सूरज, ईएस इंद्रेश और एसएस मागडुम के नामों की सिफारिश की गई। बांबे हाई कोर्ट के लिए एजी घरोते, एनबी सूर्यवंशी, एम जामदर, ए किलोर और एमएन जाधव के नाम की संस्तुति की गई है।

chat bot
आपका साथी