अकाली दल ने भाजपा के साथ बंधन को बताया अटूट, कहा-गठबंधन टूटना असंभव

शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने गठबंधन टूटने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

By Arti YadavEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 12:50 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 01:35 PM (IST)
अकाली दल ने भाजपा के साथ बंधन को बताया अटूट, कहा-गठबंधन टूटना असंभव
अकाली दल ने भाजपा के साथ बंधन को बताया अटूट, कहा-गठबंधन टूटना असंभव

नई दिल्ली,एएनआइ। हाल ही में खबरें आ रही थी कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन तोड़ सकते हैं। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के सांसद नरेश गुजराल ने इस खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि दोनों पार्टियों का यह बंधन अटूट है।

जब नरेश गुजराल से पूछा गया कि क्या भाजपा, अकाली दल के साथ गठबंधन तोड़ देगा तो, उन्होंने जवाब दिया कि यह असंभव है। सांसद ने कहा कि यह नहीं हो सकता है। हम भाजपा के पुराने सहयोगी हैं हम उनके साथ तब भी खड़े थे जब सभी उनका साथ छोड़ गए थे। अकाली दल और भाजपा में अटूट बंधन है।

उन्होंने आगे भाजपा को अपने दूसरे गठबंधन सहयोगियों की शिकायतों पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा टीडीपी और शिवसेना की तरह वह बजट 2018-19 से परेशान जरुर हैं। एन चंद्राबाबू नायडू और शिवसेना सहित अन्य सहयोगी परेशान हैं क्योंकि उन्हें अब तक कोई आवास नहीं मिला है। इस गठबंधन को तोड़ना नहीं चाहिए। हम चाहते हैं कि भाजपा गठबंधन सहयोगियों को और अधिक समायोजित करे।

इससे पहले सोमवार को गुजराल ने भाजपा को फटकार लगाई थी और गठबंधन धर्म को अनुभवी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सीखने के लिए कहा था।

chat bot
आपका साथी