राज्यसभा के सभापति, सरकार की अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ हम अपना धरना जारी रखेंगे: RS सांसद एलाराम करीम

राहुल गांधी सहित विपक्षी दल के नेताओं ने संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया और 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन को रद करने की मांग की। निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह टीएमसी और शिवसेना के दो-दो और सीपीएम और सीपीआई के एक-एक सांसद शामिल हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:45 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:45 AM (IST)
राज्यसभा के सभापति, सरकार की अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ हम अपना धरना जारी रखेंगे: RS सांसद एलाराम करीम
राज्यसभा के सभापति, सरकार की अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ हम अपना धरना जारी रखेंगे: RS सांसद एलाराम करीम

नई दिल्ली, एएनआइ। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में कदाचार के लिए संसद के 12 सदस्यों को निलंबित करने के कुछ दिनों बाद, राज्यसभा सांसद एलाराम करीम, जो निलंबित सांसदों में से एक हैं, ने कहा कि वह राज्यसभा के सभापति की अवैध और अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध करना जारी रखेंगे। बुधवार को एएनआइ से बात करते हुए, करीम ने कहा, 'हम, 12 सांसदों ने धरना शुरू किया था। सुबह में, हमारे साथी सांसद संसद परिसर के पास गांधी प्रतिमा के सामने इकट्ठे हुए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धरना की शुरुआत की। हमारा विरोध राज्यसभा सभापति और सरकार की अवैध, अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ है।'

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने कहा, 'उन्होंने सदन में कृषि कानूनों को निरस्त करने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और बहुमत का उपयोग करके इसे पारित कर दिया। बाद में सांसदों को निलंबित करने के बाद सत्र स्थगित कर दिया गया और सत्रावसान कर दिया गया। एक सत्र के सत्रावसान के बाद दूसरे सत्र में कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। यही नियम है। इसलिए उन्होंने कानून के नियमों और सिद्धांतों का उल्लंघन कर यह कार्रवाई की है। विपक्ष ने उस मुद्दे को सदन में ले लिया है।'

कहा गया, 'राज्यसभा में विपक्ष के नेता एम खड़गे ने सांसदों के निलंबन से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए सभापति को पत्र लिखा था। इसलिए, हम गांधी प्रतिमा के सामने अपना धरना जारी रख रहे हैं, जब तक कि कोई निर्णय नहीं आता है कि वे या तो निलंबन को रद कर देंगे या इस सदन के व्यवसाय को समाप्त कर देंगे।'

केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान उनके मूड को दर्शाते हैं। वे विपक्ष को चुनौती दे रहे हैं। यह काम करने की शैली है। वे हमारे देश की लोकतांत्रिक भावना का सम्मान नहीं कर रहे हैं।'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्षी दल के नेताओं ने बुधवार को संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया और 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन को रद करने की मांग की।

बता दें कि मानसून सत्र के आखिरी दिन हंगामा करने के आरोप में विपक्षी दलों के 12 सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था, जो मानसून सत्र के आखिरी दिन हिंसा के लिए था।

निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह, टीएमसी और शिवसेना के दो-दो और सीपीएम और सीपीआई के एक-एक सांसद शामिल हैं। निलंबित सांसदों में एलाराम करीम (सीपीएम), फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह, भाकपा के बिनॉय विश्वम, तृणमूल कांग्रेस के डोला सेन और शांता छेत्री, शिवसेना के प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई हैं।

chat bot
आपका साथी