महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों को 150 करोड़ की राहत

राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला किसानों द्वारा 1.50 रुपये प्रति किलो पर प्याज बेचने की खबरों के बीच लिया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 08:52 PM (IST)
महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों को 150 करोड़ की राहत
महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों को 150 करोड़ की राहत

मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को प्याज किसानों के लिए राहत के रूप में 150 रुपये देने की घोषणा की है। राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला किसानों द्वारा 1.50 रुपये प्रति किलो पर प्याज बेचने की खबरों के बीच लिया है। यह राज्य देश में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक है।

वित्तीय राहत में एक नवंबर से 15 दिसंबर के बीच बेचे गए प्याज पर 200 रुपये प्रति क्विंटल की अनुग्रह राशि भी शामिल है। इसकी अधिकतम सीमा प्रति प्याज किसान 200 क्विंटल रखी गई है। मुख्य सचिव (कृषि विपणन) अनूप कुमार ने कहा कि यह फैसला 75 लाख मीट्रिक टन प्याज पर लागू होगा। पिछले महीने नासिक के किसान संजय साठे ने थोक बाजार में 750 किलो प्याज बेचने से हुई 1,064 रुपये आय विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी थी। पीएमओ ने किसान का पैसा लौटा दिया था।

राकांपा ने कहा, मामूली है सरकारी सहायता
राकांपा ने महाराष्ट्र की ओर से घोषित 11 करोड़ रुपये की सहायता को अत्यंत थोड़ा करार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इससे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की देवेंद्र फड़नवीस सरकार की किसान विरोधी नीति उजागर होती है।

chat bot
आपका साथी