तेलंगाना में महागठबंधन की सरकार बनेगी : राजीव शुक्ला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार विपक्षी महागठबंधन की बनेगी और उसे 80 सीटें मिलेंगी।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:41 PM (IST)
तेलंगाना में महागठबंधन की सरकार बनेगी : राजीव शुक्ला
तेलंगाना में महागठबंधन की सरकार बनेगी : राजीव शुक्ला

हैदराबाद, प्रेट्र। तेलंगाना में चुनाव से पहले तमाम सियासी दल अलग-अलग दावें कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार विपक्षी महागठबंधन की सरकार बनेगी और उसे 80 सीटें मिलेंगी।

बता दें कि राज्य में कांग्रेस, तेलुगु देसम (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। हालांकि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला अभी नहीं हो सका है। राज्य में सात दिसंबर को मतदान होना है।

मीडिया को संबोधित करते हुए शुक्ला ने तेलंगाना के कार्यकारी मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राव ने अलग तेलंगाना राज्य बनने के बाद प्रदेश में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि राव ने एक लाख सरकारी रोजगार, दो कमरों वाले घर, किसानों के मुद्दे, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। उनके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और राव दोनों को ही बड़े वादे कर लोगों को धोखा देने में महारत हासिल है। इनके वादे सिर्फ होर्डिग, समाचार पत्रों और टीवी चैनलों पर दिखते हैं। उन्होंने उन सर्वे को गलत बताया, जिसमें चुनाव बाद फिर से टीआरएस की सरकार बनने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सर्वे के मुताबिक महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल होगा।

chat bot
आपका साथी