Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट खेमे के विधायक बोले, भाजपा ने नहीं बनाया है बंधक

सचिन पायलट के खेमे के विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि भाजपा ने हमे बंधक बना रखा है मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 07:41 PM (IST)
Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट खेमे के विधायक बोले, भाजपा ने नहीं बनाया है बंधक
Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट खेमे के विधायक बोले, भाजपा ने नहीं बनाया है बंधक

नई दिल्ली, एएनआइ। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच अब सचिन पायलट खेमे के विधायकों के बयान सामने आए हैं। दिल्ली में मौजूद इन विधायकों ने भाजपा द्वारा बंधक बनाए जाने के आरोपों को नकारा है। सचिन पायलट के खेमे के विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि भाजपा ने हमे बंधक बना रखा है, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है। हम यहां खुद हैं क्योंकि हमारे प्रयासों के बावजूद उन्होंने हमारी किसी भी मांग को नहीं सुना।

सचिन पायलट खेमे के ही दूसरे विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि 'हम दिल्ली में रह रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें भाजपा ने बंधक बना रखा है, जो कि पूरी तरह से झूठ है क्योंकि हम कभी उनके संपर्क में नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे परिवार वाले मुख्यमंत्री द्वारा एसओजी के उपयोग के कारण डरे हुए हैं।

पायलट खेमे के एक और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि जयपुर में बैठे कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि हमे बंधक बनाया जा रहा है। हम अपनी मर्जी से यहां आए थे। वास्तव में मुझे यहां तक पहुंचने के लिए डीएम के माध्यम से एक पास मिला है।

सीएम गहलोत ने सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू किए जाने की मांग

वहीं, दूसरी ओर आज जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक राजभवन परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। अशोक गहलोत सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू किए जाने की मांग कर रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख हैं। मैं यह कहने में संकोच नहीं करता कि वह ऊपर से कुछ दबाव के बिना विधानसभा सत्र रोक नहीं सकते थे। उन्होंने कल फैसला क्यों नहीं किया। हमने उनसे (राज्यपाल) जल्द ही फिर से निर्णय लेने का अनुरोध किया है और लोग इंतजार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी