सीडी बनाने वाले नेता को लेकर छत्तीसगढ़ का जनादेश लेने निकले हैं राहुल बाबा: अमित शाह

शाह ने कहा कि कांग्रेस आज के समय में एक नेतृत्वहीन पार्टी है। यह अपने मार्ग से भटक चुकी है और इसका अस्तित्व कमजोर हो चुका है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 07:06 PM (IST)
सीडी बनाने वाले नेता को लेकर छत्तीसगढ़ का जनादेश लेने निकले हैं राहुल बाबा: अमित शाह
सीडी बनाने वाले नेता को लेकर छत्तीसगढ़ का जनादेश लेने निकले हैं राहुल बाबा: अमित शाह

कांकेर, राज्य ब्यूरो। हम छल प्रपंच की नहीं विकास की राजनीति करते हैं। मैं इस मंच से कह रहा हूं कि हमने आगामी विधानसभा के लिए छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी बताएं कि वे इनके सामने किनका चेहरा रखकर चुनाव लड़ेंगे। यह बातें शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में आयोजित वनवासी सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने यहां अटल विकास यात्रा में शामिल होकर तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस का वितरण किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को दोपहर सवा बारह बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रमेश बैस, विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे कांकेर जिले के नरहरपुर पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को जमकर कोसा।

उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश के आदिवासी बाहुल्य इस हिस्से को छत्तीसगढ़ राज्य के रूप में मान्यता दी और यहां डॉ रमन के नेतृत्व में लगातार इस राज्य का विकास हो रहा है। यहां आदिवासियों का जीवन स्तर लगातार बेहतर हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज के समय में एक नेतृत्वहीन पार्टी है। यह अपने मार्ग से भटक चुकी है और इसका अस्तित्व कमजोर हो चुका है।

महिला शक्ति को किया नमन

कांकेर में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह सीधे भिलाई पहुंचे। यहां उन्होंने महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए नारी शक्ति को नमन किया। उन्होने कहा कि औरतों में असीम शक्ति छिपी होती है। वे चाहें तो अपनी ऊर्जा से किसी भी नकारात्मक परिस्थिति को सकारात्मक्ता में बदल सकती हैं। महिलाओं की शक्ति के सहारे ही एक बार फिर भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जीत का लक्ष्य तय किया है। यह जीत यहां विकास के भावी लक्ष्य को पूरा करने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से अपील की कि लोगों में राजनैतिक जागरूकता लाने के लिए काम करें, ताकि डॉ रमन के नेतृत्व में एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन सके। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय भी मौजूद रहीं।

मिशन 65 प्लस की रणनीति
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 65 प्लस के तहत अमित शाह ने 65 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इसी लक्ष्य की रणनीति तय करने के लिए अमित शाह यहां पहुंचे हैं। कांकेर जाने से पहले शाह धमतरी जिले में स्थित सिहावा आश्रम पहुंचे और वहां साधु संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। शाह के इस दौरे को लेकर राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल नजर आया। शाह ने शाम को रायपुर में गुजराती समाज के सम्मेलन में भी शिरकत की।

chat bot
आपका साथी