अमेठी पहुंचे राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- JPC बैठाइए और सच्चाई देश के सामने लाइए

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला और जेपीसी की मांग दोहराई।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:51 PM (IST)
अमेठी पहुंचे राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- JPC बैठाइए और सच्चाई देश के सामने लाइए
अमेठी पहुंचे राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- JPC बैठाइए और सच्चाई देश के सामने लाइए

नई दिल्ली [नई दिल्ली]। संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां भी राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चोर कह रह हैं, अब, मोदी जी को ये साफ करना चाहिए कि आखिरकार होलांदे ने उन्हें चोर क्यों कहा?"

राहुल गांधी ने आगे कहा, "मोदी जी ने कहा था कि वो पीएम नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं। देश का चौकीदार चोरी कर गया। मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देना है। देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया?"

राहुल गांधी ने आगे कहा, "मोदी जी ने एचएएल से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया। जिंदगी में उन्होंने एयरक्राफ्ट नहीं बनाया। हमारे जवान अपनी जिंदगी देते हैं, मोदी जी ने उनकी जेब से पैसा चोरी करके अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया।"

राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी सियासी तीर छोड़े। उन्होंने कहा, "अरुण जेटली रोज कहते हैं, सच्चाई, सच्चाई, सच्चाई। जेपीसी बैठाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी। मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं, पर राफेल और अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहते क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है।"

निर्मला का पलटवार- सच देश के सामने लाएंगे
वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह नजरिए की लड़ाई है। हम यह लड़ाई जरूर लड़ेंगे। हम देशभर में जाएंगे और राफेल पर तथ्यों के साथ जवाब देंगे। सीतारमण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने के लिए यह अभियान चला रखा है। 

chat bot
आपका साथी