राहुल ने रुपए की गिरावट पर मोदी को दिखाया उनके बयान का ही आइना

सुरजेवाला ने रुपये की गिरावट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार का पतन और रुपये में दुर्भाग्यपूर्ण गिरावट एक साथ ही हो रही है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 12:21 AM (IST)
राहुल ने रुपए की गिरावट पर मोदी को दिखाया उनके बयान का ही आइना
राहुल ने रुपए की गिरावट पर मोदी को दिखाया उनके बयान का ही आइना

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की कमजोरी के साथ अब रुपए की ऐतिहासिक गिरावट को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी के खराब कार्यान्वयन, धीमी आर्थिक विकास दर और टैक्स के आतंक से देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही कराह रही थी और अब रुपये की डालर के मुकाबले पिटाई ने देश के आर्थिक हालत को और बिगाड़ दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पहली बार डॉलर के मुकाबले 70 पार जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे प्रहार करते हुए उनके बयान का ही आईना दिखाया है।

राहुल ने यूपीए सरकार के समय डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर मोदी के भाषण का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि रुपये की ऐतिहासिक गिरावट ने सर्वोच्च नेता में अपना अविश्वास जता दिया है। राहुल ने मोदी का वीडियो ट्वीट पर शेयर किया है वह 2014 के चुनाव से पहले का जिसमें पीएम उस समय रुपये की गिरावट के लिए यूपीए की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए यह कह रहे हैं कि बाहरी कारणों के साथ सरकार का भ्रष्टाचार डालर के मुकाबले रुपये की कमजोरी की वजह है। कांग्रेस अध्यक्ष ने रुपये की मौजूदा कमजोरी के लिए पीएम को उनके इसी वीडियो का आईना दिखाते हुए सवाल दागा है।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रुपये में आयी गिरावट को सरकार की आर्थिक अक्षमता करार देते हुए कहा कि अकेले 2018 में डॉलर की तुलना में रुपया 10 फीसद से ज्यादा गिर चुका है। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा आर्थिक हालत में मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ रही है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लगातार नीचे जा रहा है और निवेशक अपना पैसा लेकर भारत से जा रहे हैं।

सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि भारत का व्यापार घाटा रिकार्ड 14.6 अरब डालर तक पहुंच गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.6 फीसद ज्यादा है। उन्होंने कहा कि रुपये की गिरावट विदेश जाने वाले भारतीयों खासकर बाहर पढ़ने वाले छात्रों पर बोझ और बढ़ाएगा। सुरजेवाला ने रुपये की गिरावट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार का पतन और रुपये में दुर्भाग्यपूर्ण गिरावट एक साथ ही हो रही है।

chat bot
आपका साथी