पिकनिक मनाने दावोस गए थे पूर्व प्रधानमंत्री, मोदी एक शानदार वक्ता- राहुल बजाज

उद्योगपित राहुल बजाज ने कहा है कि 1997 में देवगौड़ा इस महत्वपूर्ण दौरे पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 08:41 PM (IST)
पिकनिक मनाने दावोस गए थे पूर्व प्रधानमंत्री, मोदी एक शानदार वक्ता- राहुल बजाज
पिकनिक मनाने दावोस गए थे पूर्व प्रधानमंत्री, मोदी एक शानदार वक्ता- राहुल बजाज

नई दिल्ली (एजेंसी)। स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक होने जा रही है और मंगलवार से विभिन्न क्षेत्रों के तीन हजार से भी अधिक वैश्विक नेता एकत्रित होना शुरू हो गए। भारत का प्रतिनिधित्व करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस रवाना हो चुके हैं। 21 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस मंच पर पहुंचा है। नरेंद्र मोदी इसमें 23 जनवरी को उद्घाटन भाषण देंगे।

मोदी के संबोधन से पहले उद्योगपति राहुल बजाज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शानदार वक्ता हैं उनके यहां आने से हम लोग बहुत उत्साहित हैं। अब भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमारे सामने अभी कई चुनौतियां हैं, लेकिन अब हमारे पीएम बहुत अच्छे हैं। भारत इस समय युवा देश है। अधिकांश लोग 35 से कम उम्र के हैं। अगर हम उन्हें शिक्षा और स्किल मुहैया कराएंगे तो ये देश की ताकत में और इजाफा करेंगे।'

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पर साधा निशाना

राहुल बजाज ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पर निशाना साधते हुए कहा, '21 साल पहले देवगौड़ा दावोस आए थे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवगौड़ा इस महत्वपूर्ण दौरे पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे। ऐसा करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण फोरम होता है। हम पीएम मोदी के यहां आने से उत्साहित हैं।'

जीएसटी सकारात्मक कदम

जीएसटी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सकारात्मक कदम है। हम लोग पीएम मोदी के यहां आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'कल का दिन बहुत बड़ा रहेगा, जब पीएम यहां भाषण देंगे. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि नोटबंदी लंबे समय में बेहद कारगर है।'

भारतीय दल में 130 सदस्य

मोदी सोमवार को दावोस पहुंचेंगे। उनका दौरा 24 घंटे का हीहोगा। सोमवार शाम को मोदी देश-विदेश की 60 से अधिककंपनियों के सीईओ के रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे।मंगलवार को डब्ल्यूईएफ के 120 सदस्यों से भी मिलेंगे। दावोस गए भारतीय दल में 130 सदस्य होंगे। इनमें छह केंद्रीय मंत्री- अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धमेंद्र प्रधान, एम जे अकबर और जितेंद्रसिंह होंगे। प्रमुख भारतीय कंपनियों के सीईओ का दल भीजाएगा। इसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी, राहुल बजाज, ए चंद्रशेखरन, चंदा कोचर, उदय कोटक प्रमुख होंगे। आरबीआइ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी अर्थव्यवस्था पर आधारित सत्र को संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी