LIVE BLOG

PM Modi Rozgar Mela: रोजगार मेला कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- 'बीते 8 सालों में दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत'

Rozgar Mela Updates: धनतेरस के अवसर पर पीएम मोदी आज दो अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ किया।

Mohd FaisalPublish:Sat, 22 Oct 2022 08:18 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2022 03:48 PM (IST)
PM Modi Rozgar Mela: रोजगार मेला कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- 'बीते 8 सालों में दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत'
PM Modi Rozgar Mela: रोजगार मेला कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- 'बीते 8 सालों में दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत'

Highlights

  • पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ किया।
  • लाखों युवाओं को समय-समय पर दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र- पीएम मोदी
  • हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं- पीएम मोदी

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Rozgar Mela) ने आज 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। पीएम मोदी ने रोजगार मेले कार्यक्रम के दौरान कहा कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी क्षमता आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है।

PM Modi Rozgar Mela Updates,

22/10/2022
3:46:04 pm

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि PM मोदी ने पिछले दिनों संकल्प व्यक्त किया था कि आने वाले दिनों में युवाओं को नियुक्ति देकर अवसर प्रदान करेंगे। आज PM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 50 जगह नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रमों को संबोधित किया। स्वरोजगार की दिशा में भी कई योजनाएं बनी हैं।

22/10/2022
2:58:08 pm

रोजगार मेला कार्यक्रम में बोले जेपी नड्डा

रोजगार मेला कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा कि देश एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी का जो विजन है, जब हम आजादी के 100 साल मनाएंगे, तो भारत एक विकसित भारत होना चाहिए। इसके लिए हमें सर्वांगीण विकास करना है।

22/10/2022
2:54:44 pm

पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi Rozgar Mela प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज युवाओं के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ किया। पीएम ने मेला में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। रोजगार मेला को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें पढ़ें..

PM Modi Rozgar Mela: पीएम ने रोजगार मेला का किया शुभारंभ, जानें कार्यक्रम में मोदी द्वारा कही गई 10 बड़ी बातें

22/10/2022
2:35:49 pm

Rozgar Mela: असम में लाभार्थियों ने रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्तियां पाने वाले असम के युवाओं ने इस पहल के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। भर्ती अभियान के माध्यम से नौकरी पाने वाले लाभार्थी ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कहा, मैं न केवल अपनी बल्कि अपने गांव और राज्य की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यह एक महान कदम है। चयन एक स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया थी।

Rozgar Mela: असम में लाभार्थियों ने रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, इस अवसर को बताया महान कदम

22/10/2022
2:31:27 pm

गुजरात के गांधीनगर में लाभार्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

गुजरात के गांधीनगर में नवनियुक्त कर्मियों ने नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जताई। लाभार्थियों ने कहा कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद हमें बहुत खुशी हो रही है कि अब वह केंद्र सरकार की कर्मचारी बन गई हैं।

22/10/2022
2:19:23 pm

पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

रोजगार मेला पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि PM ने 10 लाख नौकरी उपलब्ध कराने का वादा किया था, आज इसके पहले चरण में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। सरकार के लगभग प्रत्येक विभाग में ये नियुक्तियां हुई हैं और प्रत्येक स्तर पर हुई हैं। पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं।

22/10/2022
2:04:23 pm

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद लाभार्थियों ने जताई खुशी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजगार मेला कार्यक्रम में लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र मिलने वाले लाभार्थियों ने खुशी जताई। उन्होंने कहा हम बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह पीएम की ओर से एक उपहार है। दिवाली से पहले हमारे पास ऑफर लेटर है, बहुत अच्छा लग रहा है।

22/10/2022
1:52:23 pm

'आज पीएम मोदी ने ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत की'

रोजगार मेला पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज पीएम ने ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत की है। आजादी के अमृत महोत्सव पर 75000 देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं ये पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है।

22/10/2022
1:42:02 pm

लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार जताया

गुवाहाटी में नियुक्त पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम कई भर्ती अवसरों और प्रोत्साहन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। अब जब भर्ती हो गई है, हम देश की सेवा करेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे।

22/10/2022
1:18:38 pm

जेपी नड्डा ने रोजगार मेले में पीएम के विजन के बारे में बताया

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने रोजगार मेले में पीएम के विजन के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने चाहते हैं। नड्डा ने कहा कि भारत पहले रक्षा उत्पादों का आयातक हुआ करता था लेकिन अब निर्यातक बन गया है और दुनिया में डिजिटल लेनदेन में भारत का योगदान 40 फीसद है। ये सब पीएम की दूरदर्शिता का ही परिणाम है।

22/10/2022
12:51:09 pm

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बयान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन अंग्रेजों ने हमारे ऊपर 200 साल राज किया, हमने उन अंग्रेजों को कोविड के समय में दुनिया की 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था से हटाकर भारत को 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है। ये बदलते भारत की तस्वीर है।

22/10/2022
12:39:35 pm

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले

रोजगार मेला कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, ये 10वें नंबर से 5वें नंबर तक आ गई है। ये कोई छोटी बात नहीं है। हमने 1 साल में निर्यात में 31% वृद्धि की है। आज भारत लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला हो गया है।

22/10/2022
12:34:08 pm

अनुराग ठाकुर ने बांटे नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

22/10/2022
12:23:28 pm

जेपी नड्डा ने रोजगार मेला कार्यक्रम में बांटे नियुक्ति पत्र

हरियाणा के गुरुग्राम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोजगार मेला कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे।

22/10/2022
12:16:09 pm

पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने रोजगार मेला कार्यक्रम में कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बन रहे हैं। आधुनिक इंफ्रा के लिए हो रहे ये सारे कार्य टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा दे रहे हैं। आस्था, आध्यात्म, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को भी देशभर में विकसित किया जा रहा है। ये सारे प्रयास रोजगार बना रहे हैं।

22/10/2022
12:11:58 pm

रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

22/10/2022
12:07:20 pm

भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा आज भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है। एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं।

22/10/2022
12:03:37 pm

देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है।

22/10/2022
12:00:21 pm

रोजगार मेला में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण, हमारी खादी और ग्रामोद्योग है। देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है।

22/10/2022
11:58:50 am

दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है भारत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वें नंबर तक की छलांग लगाई है। आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।

22/10/2022
11:54:56 am

लाखों युवाओं को समय-समय पर दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रोजगार मेले कार्यक्रम के दौरान कहा कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी क्षमता आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है। कर्मयोगियों का विराट संकल्प है।

22/10/2022
11:51:04 am

हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे innovators, entrepreneurs, उद्यमियों, किसानों, services और manufacturing से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है।

22/10/2022
11:48:21 am

रोजगार मेला के शुभारंभ पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं। बीते 8 वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ी रही है ये कड़ी रोजगार मेले की है। आज केंद्र सरकार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है।

22/10/2022
11:44:59 am

'रोजगार मेला' का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला का शुभारंभ किया। पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए गए।

22/10/2022
11:37:01 am

पीएम मोदी ने किया रोजगार मेला का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

22/10/2022
11:29:47 am

पीएम मोदी ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए रोजगार मेले के के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

22/10/2022
11:25:37 am

जेपी नड्डा ने लिया रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा

हरियाणा के गुरुग्राम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

22/10/2022
11:19:42 am

75,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपेंगे- अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर ने बताया कि पीएम मोदी देश भर में 50 स्थानों पर युवाओं को 75,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। केंद्र के सभी मंत्रालयों को मिलाकर आज 75000 नियुक्ति पत्र और आने वाले महीनों में 10 लाख नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

22/10/2022
11:04:47 am

रोजगार मेला में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रोजगार मेला पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रेलवे में पूरी तरह से परिवर्तन ला रहे हैं। पहले किसी भी स्टेशन पर आप जाओ तो नाक बंद करना पड़ता था, लेकिन अब आपको किसी भी स्टेशन पर काफी साफ-सफाई मिलेगी। आज राजस्थान में करीब 57,000 रेलवे परियोजना को मंजूरी मिली है।

22/10/2022
11:00:06 am

क्या बोले लाभार्थी

प्रधानमंत्री आज 10 लाख कर्मियों के लिए रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर आज 75,000 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। वहीं, कोलकाता के लाभार्थियों ने कहा कि ये अच्छी पहल है। नौकरी की आवश्यकता वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सकारात्मक अच्छा अभियान है।

22/10/2022
10:40:57 am

पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे रोजगार मेला का शुभारंभ

पीएम मोदी अब से कुछ देर बाद रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे।

22/10/2022
10:15:19 am

पीएम मोदी ने किया था एलान

पीएम नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेला अभियान के तहत दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरी देने का एलान किया था।

22/10/2022
10:04:11 am

MP News: पीएम मोदी आज लेंगे गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्‍सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत साढ़े चार लाख हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्‍सा लेकर उन्‍हें अपने नए घर की सौगात देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम के तीन बजे होगी।

MP News: पीएम मोदी आज लेंगे गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्‍सा, साढ़े चार लाख लाभार्थियों को देंगे घरों की सौगात

22/10/2022
9:39:02 am

तीसरी बार मध्य प्रदेश के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी एक महीने में तीसरी बार मध्य प्रदेश के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका से आयातित चीतों को छोड़ा था और 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का अनावरण किया था।

22/10/2022
9:26:41 am

लाभार्थियों ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए रोजगार मेला भर्ती अभियान की शुरुआत करेंगे। आज 75,000 लाभार्थियों को नियुक्ती पत्र दिए जाएंगे। वहीं, लाभार्थियों ने कहा है कि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष थी। यह उत्साहजनक है और हमारे लिए अच्छा अवसर है।

22/10/2022
9:23:44 am

PMAY (ग्रामीण) बजट में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में PMAY (ग्रामीण) बजट में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें केंद्र 6,000 करोड़ रुपये प्रदान करेगा, जबकि शेष राज्य का योगदान होगा। विशेष प्रावधान के तहत गुना और श्योपुर जिलों के लिए 18,342 आवास स्वीकृत किए गए।

22/10/2022
9:14:41 am

35,000 करोड़ रुपये की लागत से किया घरों का निर्माण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि PMAY-G के तहत राज्य में बनने वाले घरों की संख्या 20,000 से बढ़कर 25,000 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमएवाई के तहत स्वीकृत 48 लाख घरों में से 29 लाख का निर्माण 35,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

22/10/2022
9:03:34 am

दोपहर 3 बजे शुरु होगा 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम

पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश में 4.5 लाख PMAY-G के लाभार्थियों के गृह प्रवेश में वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि धनतेरस के दिन कार्यक्रम दोपहर तीन बजे बीटीआई मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में शुरू होगा।

22/10/2022
8:50:42 am

75 हजार युवाओं को इन मंत्रालयों में होगी नियुक्ति

पीएम मोदी आज 75 हजार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। इन उम्मीदवारों की अलग-अलग मंत्रालय और विभागों में नियुक्ति होगी। इनमें रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, श्रम व रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), कस्टम, बैंकिंग आदि में रोजगार शामिल होगा।

22/10/2022
8:44:55 am

केंद्रीय मंत्री देंगे नियुक्ति पत्र

50 केंद्रीय मंत्री केंद्र सरकार में नौकरी के लिए चयनित 19,692 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नियुक्ति पत्र देने के लिए जयपुर में होंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियां भोपाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ में होंगे। वहीं, सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री वीरेंद्र कुमार इंदौर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मुंबई, जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी पटियाला और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई में होंगी।

22/10/2022
8:36:17 am

50 केंद्रीय मंत्री देंगे 20 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नियुक्ति अभियान को लांच करने के साथ ही देश भर में 50 केंद्रीय मंत्री करीब 20 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रोजगार मेला के तहत विभिन्न प्रकार के लोगों को सरकारी नौकरियां मिलेंगीं। विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चयनित लोगों में से कुछ को शनिवार को ही नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। जो लोग आयोजन स्थल पर उपस्थित नहीं होंगें, उन्हें डाक या ई-मेल के जरिये भी नियुक्ति पत्र भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।

22/10/2022
8:23:38 am

पीएम मोदी आज देंगे सौगात

आज धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में PMAY-G के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश में इस योजना के तहत 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 29 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है।

22/10/2022
8:21:23 am

पीएम मोदी करेंगे रोजगार मेला का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। आज सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी सम्मिलित होंगे।

पीएम मोदी आज करेंगे रोजगार मेला की शुरुआत, 20 हजार युवाओं को 50 केंद्रीय मंत्री देंगे नियुक्ति पत्र

chat bot
आपका साथी