पीएम मोदी ने कहा- ट्रंप की यात्रा भारत व अमेरिका के रिश्तों में नए युग की शुरुआत

मेलानिया ट्रंप के लिए पीएम मोदी ने कहा आपका यहां होना हमारे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। समाज में बच्चों के लिए आप जो करती हैं वो प्रशंसनीय है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:36 PM (IST)
पीएम मोदी ने कहा- ट्रंप की यात्रा भारत व अमेरिका के रिश्तों में नए युग की शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा- ट्रंप की यात्रा भारत व अमेरिका के रिश्तों में नए युग की शुरुआत

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के लिए रवाना होने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कहते रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री को मोदी को पसंद करते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं। सोमवार को जब अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लाखों लोगों के बीच दोनों नेता मिले तो दोनों ओर से एक दूसरे की जमकर प्रशंसा हुई। दोनों ने एक दूसरे को सच्चा दोस्त बताया, एक दूसरे को अद्भुत लीडर बताया।

भारत व अमेरिका के रिश्तों में नए युग की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की यात्रा को भारत व अमेरिका के रिश्तों में नए युग की शुरुआत करार देते हुए कहा कि यह संबंध 21वीं सदी में दुनिया को दिशा देने वाला होगा। मोदी ने कहा कि भारत व अमेरिका सिर्फ रणनीतिक साझेदार देश नहीं है, बल्कि उससे भी ज्यादा बड़ा व करीबी रिश्ता है।

अहमदाबाद में मोदी ने दिया शानदार मेजबानी का उदाहरण

राष्ट्रपति ट्रंप के अहमदाबाद पड़ाव की निगरानी व्यक्तिगत तौर पर कर रहे मोदी ने अपने मित्र राष्ट्रपति की उपलब्धियों को भी जमकर गिनाया। यही नहीं अपने भाषण में राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप, उनकी पुत्री इवांका ट्रंप व दामाद जारेड कुशनर की उपलब्धियों का जिक्र करके शानदार मेजबानी का उदाहरण दिया।

मोदी ने कहा- मेरे दोस्त ट्रंप

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ही पिछले वर्ष ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को याद करके किया और कहा, 'मेरे दोस्त ट्रंप अपनी ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत नमस्ते ट्रंप के साथ कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का अपने परिवार के साथ भारत-अमेरिका रिश्तों को एक परिवार जैसी मिठास व घनिष्ठता की पहचान दे रहा है।'

मोदी ने कहा- मेलानिया का यहां होना हमारे लिए बहुत ही सम्मान की बात है

मेलानिया ट्रंप के लिए उन्होंने कहा, 'आपका यहां होना हमारे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। समाज में बच्चों के लिए आप जो करती हैं वो प्रशंसनीय है।' उन्होंने इवांका का भारत में दोबारा स्वागत करते हुए प्रसन्नता जताई तो उनके पति कुशनर के बारे में कहा कि आप जो भी काम करते हैं उसके दूरगामी परिणाम निकलते हैं।

अमेरिका व भारत भरोसेमंद पार्टनर बने

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे परिवर्तनों के बीच अमेरिका व भारत एक भरोसेमंद पार्टनर बने हैं।

chat bot
आपका साथी