पीएम मोदी और अमित शाह अगले हफ्ते असम में करेंगे विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा के असम दौरे के दूसरे दिन उन्होंने कई चुनावी रैलियां कीं और राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री असम में कई चुनावी रैलियां करेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:11 PM (IST)
पीएम मोदी और अमित शाह अगले हफ्ते असम में करेंगे विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने असम दौरे के दूसरे दिन कई रैलियां और बैठकें कीं।

गुवाहाटी, एजेंसियां। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा के असम दौरे के दूसरे दिन उन्होंने कई चुनावी रैलियां कीं और राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। नड्डा के असम में आसन्न विधानसभा चुनाव के अभियान का आगाज करने के बाद अगले हफ्ते से चुनाव अभियान को अपने चरम पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री असम में कई चुनावी रैलियां करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने विधानसभा चुनावों को लेकर लिए कई फैसले

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ गुवाहाटी के नीलांचल हिल्स के शीर्ष पर स्थित प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर के दर्शन किए। उसके बाद आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए कई फैसले लिए गए।

मार्च-अप्रैल में होने वाले चुनावों को लेकर नड्डा का असम दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं को करेगा उत्साहित

नड्डा ने पार्टी की कोर कमेटी, चुनाव कमेटी और संगठन के ढांचे को मजबूत करने की तीन बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि नड्डा का दौरा राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्च-अप्रैल में होने वाले चुनावों के लिए उत्साहित करेगी।

पीएम मोदी 23 जनवरी को और शाह 24 जनवरी को असम में करेंगे चुनावी रैलियां

इस बीच, भाजपा नेता और असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के असम के दो दिवसीय दौरे के बाद अब अगले हफ्ते से राज्य में पीएम मोदी और अमित शाह अलग-अलग चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी 23 जनवरी को असम आएंगे जबकि अमित शाह कोकराझार और नलबाड़ी में 24 जनवरी को दो चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम के विस्तृत कार्यक्रम का ब्योरा अभी जारी नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी