लोगों को नेताजी की मौत के पीछे का सच जानने का है हक, ममता ने किया ट्वीट

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के अनसुलझे रहस्‍य का खुलासा करने की गुहार लगाई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 10:35 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 10:39 AM (IST)
लोगों को नेताजी की मौत के पीछे का सच जानने का है हक, ममता ने किया ट्वीट
लोगों को नेताजी की मौत के पीछे का सच जानने का है हक, ममता ने किया ट्वीट

कोलकाता, एएनआइ। 18 अगस्‍त 1945 में ताइवान में हवाई दुर्घटना के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत पर बने संशय का मुद्दा उठाते हुए पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नेताजी के साथ जो हुआ उसकी सच्‍चाई जानने का हक जनता को है।

ममता ने ट्वीट किया, ‘इसी दिन वर्ष 2015 में हमारी बांग्‍ला सरकार ने कोलकाता पुलिस व पश्‍चिम बंगाल पुलिस से 64 नेताजी की फाइलों को अवर्गीकृत किया था। ताइहोकु में हवाई दुर्घटना के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस को क्‍या हुआ था। लोगों को सच का पता चलना चाहिए।’

बता दें कि नेताजी की मौत को लेकर रहस्‍य अब तक बना हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि उनकी मौत ताइवान में हुए हवाई दुर्घटना में नहीं हुई बल्‍कि वे इसमें बच गए और सोवियत यूनियन चले गए थे।

पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की मौत से पर्दा उठाने के लिए उनकी बेटी अनिता ने पीएम मोदी से की ये मांग

पढ़ें: नेताजी के परिजनों ने की फिल्म 'गुमनामी' के निर्देशक की आलोचना

chat bot
आपका साथी