पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताए कारण

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि कई मौके दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने उसकी जमीन से चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 12:28 AM (IST)
पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताए कारण
पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताए कारण

 नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी शिविरों पर हवाई हमला इसलिए करना पड़ा क्योंकि कई मौके दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने उसकी जमीन से चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई।

पाकिस्तान के इस कथन कि उसे आत्मरक्षा में जवाब देने का अधिकार है, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वीके सिंह ने कहा, 'इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है, लेकिन वे जो कुछ भी करें उन्हें काफी सोच-विचार करके करना चाहिए।'

हवाई हमला आक्रामण की कार्रवाई नहीं : अश्वनी कुमार
कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय प्रचलन और लोक अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों के मुताबिक भारत के हवाई हमले को आक्रामण की कार्रवाई नहीं माना जा सकता इसलिए पाकिस्तान की ओर से किसी भी दुस्साहस और सैन्य कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्र (भारत) द्वारा शक्ति का इस्तेमाल विधि सम्मत होगा।'

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लक्ष्य हासिल करने में यह सुनिश्चित करन के लिए पूरी सावधानी बरती गई कि सही अनुपात में सैन्य बल का इस्तेमाल किया जाए और उनका इस्तेमाल सिर्फ पाकिस्तान से संचालित आतंकी शिविरों के खिलाफ हो।

chat bot
आपका साथी