PAK ने विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की बताई सच्चाई तो जेपी नड्डा ने राहुल को लिया आड़े हाथ

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा कांग्रेस के शहजादे को देश पर विश्वास नहीं है इसलिए वह अपने सबसे भरोसेमंद देश पाकिस्तान से ही सुन लें। राहुल पर सेना को कठघरे में खड़ा करने का आरोप।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 01:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 01:06 PM (IST)
PAK ने विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की बताई सच्चाई तो जेपी नड्डा ने राहुल को लिया आड़े हाथ
जेपी नड्डा ने राहुल को लिया आड़े हाथ। विंग कमांडर अभिनंदन का मामला।

नई दिल्ली, पीटीआइ। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस पर एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए सशस्त्र बलों का 'मज़ाक' बनाने को लेकर हमला किया जिसमें एक पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि पायलट अभिनंदन वर्थमान को इस्लामाबाद ने इसलिए छोड़ा था, क्योंकि उसको भारत से हमले की आशंका थी। नड्डा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में, देश की राष्ट्रीय सभा में बोलते हुए एक पाकिस्तानी सांसद को यह कहते हुए सुना जाता है कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा था कि, अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ा नहीं तो , भारत पाकिस्तान पर उस रात 9.00 बजे हमला करे देगा।

पाकिस्तान सासंद के इस बयान के बाद अभिनंदन वर्धमान को लेकर एक बार फिर देश में सियासी माहौल गरमा गया। इसके बाद से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर अपने हमले शुरू कर दिए। इसपर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शहजादे को देश पर विश्वास नहीं है, इसलिए वह अपने सबसे भरोसेमंद देश पाकिस्तान से ही सुन लें। '

उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों। तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें। उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी।'

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही। हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके। लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।

पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि बालाकोट में भारत के हवाई हमले के अगले दिन यानी 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत में हवाई हमले की कोशिश की थी। उसके लड़ाकू विमान भारत की तरफ बढ़े थे, लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और दूसरे जांबाज पायलटों ने उन्हें खदेड़ दिया था।

अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इसी दौरान अभिनंदन का विमान सीमा पार कर गया था और पाकिस्तान के निशाने पर आ गया था। अभिनंदन पैराशूट से कूद गए, लेकिन वह पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे, जहां उन्हें बंदी बना लिया गया था।

उन्हें छोड़ने के लिए भारत ने भारी दबाव बनाया था। इसी दौरान शाह ने यह अहम बैठक की थी। अयाज सादिक के मुताबिक इस बैठक में इमरान खान को भी शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आए। सादिक ने दावा किया कि बैठक में आए शाह के पैर कांप रहे थे और उन्होंने कहा था कि हमने अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत पाकिस्तान पर हमला कर देगा। बता दें कि पाकिस्तान ने एक मार्च, 2019 को अटारी बॉर्डर पर सही सलामत अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था।

यह भी देखें: भारत के खौफ से पाक ने Abhinandan Varthaman को किया था रिहा, Sambit Patra ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना

chat bot
आपका साथी