पी चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीफ, किया उनकी इन तीन बातों का स्वागत

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण की तारीफ की।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 11:18 AM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 12:44 PM (IST)
पी चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीफ, किया उनकी इन तीन बातों का स्वागत
पी चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीफ, किया उनकी इन तीन बातों का स्वागत

नई दिल्ली,आइएएनएस।  पीएम मोदी के आलोचकों में से एक कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी की तारीफ की। दरअसल, उन्होंने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण की तारीफ की है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी को पीएम मोदी द्वारा की गई तीन घोषणाओं का स्वागत करना चाहिए।
जिसमें उन्होंने छोटा परिवार देशभक्ति का कर्तव्य, वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक की बात कही है। इसी ट्वीट के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि वे उम्मीद करते हैं कि वित्त मंत्री, उनके टैक्स अधिकारियों की फौज और जांचकर्ता पीएम मोदी के संदेश को साफ तौर पर सुना होगा। 

चिदंबरम बोले पीएम मोदी की घोषणाएं बननी चाहिए जनता का आंदोलन
गौरतलब है कि पी चिदंबरम हमेशा ही भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के आलोचकों में से एक रहे है। ऐसे में पीएम मोदी की तारीफ करना शायद कुछ लोगों को अजीब लगे। चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा कही गई पहली और तीसरी बात (छोटा परिवार और प्लास्टिक का ना इस्तेमाल) जनता का आंदोलन बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि करीब 100 स्वंयसेवी संस्थान इस पर स्थानीय स्तर पर इस आंदोलन की अगुवाई करना चाहते हैं। 

पीएम मोदी बोलें छोटे परिवार के लिए सामाजिक जागरूकता की जरुरत 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि लोग छोटा परिवार के जरिए भी अपनी देशभक्ति व्यक्त कर सकते हैं,आइए उनसे सीखते हैं। इसके लिए सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें स्थानीय चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही एक प्लास्टिक को लेकर उन्होंने कहा कि एकल-उपयोग प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक एक महत्वपूर्ण कदम सामने आना चाहिए।

chat bot
आपका साथी