Doctor's Day पर राहुल गांधी से बोली नर्स- 'सेना की तरह होती है डॉक्टरों और नर्सों के बीच लड़ाई'

राहुल गांधी बोले कि आप नर्सों से बात करके आप हमें गर्वित महसूस हो रहा है। आपके साथ बातचीत करना एक सम्मान की बात।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 01:31 PM (IST)
Doctor's Day पर राहुल गांधी से बोली नर्स- 'सेना की तरह होती है डॉक्टरों और नर्सों के बीच लड़ाई'
Doctor's Day पर राहुल गांधी से बोली नर्स- 'सेना की तरह होती है डॉक्टरों और नर्सों के बीच लड़ाई'

नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor's Day) पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए COVID -19 संकट पर नर्सों से बातचीत की। नर्सों को धन्यवाद देते हुए, गांधी ने कहा, 'हम आपसे यह नहीं कहता हैं कि जो आपको मिला वो पर्याप्त हैं, लेकिन आप हमें इस दौरान विशेष रूप से गर्व महसूस करा रहे हैं। हम आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद करते हैं। आप हमारे देश के प्रतिनिधि हैं और आप हमें गर्वित महसूस करा रहे हैं। आपके साथ बातचीत करना एक सम्मान की बात है।'

बातचीत में चार नर्सों ने हिस्सा लिया - न्यूजीलैंड से अनु, ऑस्ट्रेलिया से मेल- नर्स नरेंद्र सिंह, यूनाइटेड किंगडम से शैर्ली और एम्स, नई दिल्ली से मेल- नर्स विपिन कृष्णन। गांधी ने कहा, 'विभिन्न लोगों को सुनना महत्वपूर्ण है। सभी को सुना जाना चाहिए। भारत और विदेशों में जो काम आप कर रहे हैं, उस पर मुझे बहुत गर्व है। केवल आप ही नहीं बल्कि आपके जैसी लाखों नर्सें और डॉक्टर भी हैं, जो हमारे देश से हैं और भारत और विदेश में एक उत्कृष्ट नौकरी कर रहे हैं।'

बातचीत के दौरान, नर्सों ने कांग्रेस नेता के साथ अपने अनुभवों और चिंताओं को साझा किया। एक नर्स ने कहा, 'हमारे पास हर रोज मरीज आ रहे थे, शुरुआत में काफी डर था क्योंकि किसी को कुछ पता नहीं था. जब मैं एक मरीज को देख रही थी तो उसे कोई लक्षण नहीं था, उसके सिर्फ पेट में दर्द था. जब जांच की तो उसकी चेस्ट में कोविड था और वो लगातार गंभीर होता गया। हम सतर्क रहे।'

एक दूसरी नर्स ने कहा कि महामारी के दौरान, निजी अस्पताल की नर्सों के वेतन में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान कटौती होने से कैसे काम किया जाए? इसके अलावा उन्होंने बड़ा दावा करते हुए यहां तक कहा कि डॉक्टर और नर्स सेना की तरह लड़ रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जोखिम भत्ता दिया जाने की भी बात कही।

Watch: In conversation with nurses on the Covid19 crisis. #WeSaluteHealthHeroes https://t.co/FF5B9CHsGt" rel="nofollow

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2020
chat bot
आपका साथी