नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को 'नरेंद्र' कहकर पुकारा और जीत लिया दिल

पहली बार किसी वैश्विक नेता को पीएम मोदी को उनके पहले नाम यानि नरेंद्र कहकर पुकारते देखा गया और वो नेता हैं नेतन्‍याहू।

By Pratibha KumariEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 08:39 PM (IST)
नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को 'नरेंद्र' कहकर पुकारा और जीत लिया दिल
नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को 'नरेंद्र' कहकर पुकारा और जीत लिया दिल

नई दिल्‍ली, जेएनएन। इजरायल पीएम के भारत दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मित्रता की भी खूब चर्चा है। बेंजामिन नेतन्याहू ने इसकी एक और मिसाल पेश की है। अब तक आपने पीएम मोदी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को उनके पहले नाम से पुकारते सुना होगा। मगर पहली बार किसी वैश्विक नेता को पीएम मोदी को उनके पहले नाम यानि नरेंद्र कहकर पुकारते देखा गया और वो नेता हैं नेतन्‍याहू। इससे दो लोगों के बीच की आत्मीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि नेतन्याहू अपने छह दिवसीय दौरे के तहत भारत आए हैं। आज उनके इस ऐतिहासिक दौरे का दूसरा दिन है। सबसे पहले उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत हुआ। पीएम मोदी भी साथ मौजूद थे। उसके बाद नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, रक्षा, फिल्म निर्माण, विज्ञान, तकनीक, तेल, सौर ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में कई अहम समझौते हुए। कुल नौ बड़े समझौतों पर दोनों देशों ने मिलकर हस्ताक्षर किए।

नेतन्‍याहू और पीएम मोदी ने एक साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को भी संबोधित किया और इस दौरान भी दोनों के बीच गर्मजोशी भरा माहौल देखने को मिला। नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को क्रांतिकारी नेता करार दिया। साथ ही एक साथ योग करने के लिए भी आमंत्रित किया और वो भी इस अंदाज में। उन्‍होंने कहा- 'मेरे दोस्त नरेंद्र अगर आप कभी भी मेरे साथ योग की क्लास करना चाहे आपका स्वागत है।'

नेतन्‍याहू ने इस दौरान पीएम मोदी को रॉक स्‍टार भी बताया। उन्‍होंने पीएम मोदी के इजरायल दौरे को याद करते हुए कहा कि उनके देश में ऐसा लग रहा था जैसे कोई रॉक कॉन्‍सर्ट हो। नेतन्‍याहू की आत्‍मीयता से भरी बातें सुनकर पीएम मोदी भावुक भी नजर आए।

इससे पहले रविवार को जब नेतन्‍याहू अपनी पत्‍नी के साथ भारत पहुंचे तो प्रोटोकॉल तोड़ पीएम मोदी खुद उनका स्‍वागत करने एयरपोर्ट पहुंच गए। नेतन्‍याहू ने जैसे ही रेड कॉरपेट पर कदम रखा, मुस्‍कुराते हुए पीएम मोदी ने दोनों बांहे फैलाकर उन्‍हें गले लगा लिया। पीएम मोदी हर कार्यक्रम में उनके स्‍वागत का खास ख्‍याल रख रहे हैं, बिल्‍कुल वैसे ही जैसे एक अच्‍छा दोस्‍त करता है। पीएम की कुर्सी को भी आड़े नहीं आने दिया। वह नेतन्‍याहू को वड़ाेदरा भी ले जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-इजरायल के बीच हुए नौ समझौते, नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को बताया क्रांतिकारी नेता

chat bot
आपका साथी