Vikas Dubey Encounter: पढ़िए- यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर कुमार विश्वास का तंज

Vikas Dubey Encounter कानपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या का आरोपित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर के दौरान मारा गया।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:31 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 07:30 PM (IST)
Vikas Dubey Encounter: पढ़िए- यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर कुमार विश्वास का तंज
Vikas Dubey Encounter: पढ़िए- यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर कुमार विश्वास का तंज

नई दिल्ली/गाजियाबाद, ऑनलाइन डेस्क। vikas Dubey Encounter: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या का आरोपित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर के दौरान मारा गया है। इस पर देश के चर्चित कवि कुमार विश्वास ने खुशी जताई है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है- 'फ़िल्मी-पटकथाओं में तो वास्तविकता बची नहीं है पर वास्तविकताओं में खूब फ़िल्मी पटकथा बची हैं, #vikasDubeyEncounter।' 

इससे पहले बृहस्पतिवार को कुमार विश्वास ने विकास दुबे की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ट्वीट किया था- 'राजनीति, अफ़सरशाही व सत्ता के कलंकित घालमेल का अनवरत उत्पाद है #VikashDubey ! पिछले 7 दिनों में 27 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश की निर्वाचित सरकार और उसकी पुलिस को इस शख़्स ने जिस तरह से बेनक़ाब करके नचाया है उससे साफ़ है कि अपराधियों और सरकारों के गठबंधन से उप्र न आज़ाद था न है।' यह आम अवधारणा है कि सत्ता और अपराधियों का गठजोड़ हमेशा से रहा है और इसके जरिये राजनीतिक दल अपने-अपने हित साधते रहे हैं।

यहां पर बता दें कि कुमार विश्वास अपने कटाक्ष और तंज के जरिये राजनीतिक और सामाजिक विद्रूपताओं पर प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं। 

इससे पहले बृहस्पतिवार को जैसे ही विकास दुबे के मध्य प्रदेश से पकड़े जाने की खबर फैली थी। तो सभी की जुबां पर बस यहीं सवाल था आखिर वह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान को पार कर मध्य प्रदेश कैसे पहुंचा? लोगों की यह जिज्ञासा शांत होती, इससे पहले ही शुक्रवार सुबह कानुपर में हुए एनकाउंटर में यूपी पुलिस के हाथों विकास दुबे मारा गया। 

बता दें कि 3 जुलाई से ही यूपी एसटीएफ समेत प्रदेश पुलिस, खुफिया एजेंसियां विकास दुबे की तलाश में थीं, लेकिन वह दूसरे प्रदेश में घूम रहा था। गाजियाबाद में मोदीनगर के देवेंद्रपुरी कॉलोनी के सभासद व राहुल के पड़ोसी आशीष त्यागी का कहना है कि जिस अपराधी को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर थी। वह यूपी से निकलकर दिल्ली, हरियाणा से होकर मध्यप्रदेश तक कैसे पहुंच गया। यह बड़ा सवाल है। आखिर पुलिस का खुफिया तंत्र कैसे विफल हो गया।

वहीं, राहुल के पिता सेवानिवृत्त दारोगा ओमकुमार सिंह का भी कहना है कि आखिर इतना बड़ा अपराधी कैसे प्रदेश की सीमा पार कर सकता है। वो भी उस समय जब प्रदेशों की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। जिस अपराधी को पकड़ने के लिए जनपदों में उसके पोस्टर तक लगा दिए गए। वह कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। खैर अब एनकाउंटर में विकास दुबे के मारे जाने पर लोगों ने भी यूपी पुलिस की सराहना की है। लोगों को कहना है कि लोगों की रक्षक 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले विकास दुबे का यही अंजाम हुआ, जो होना चाहिए था।

सनसनीखेज खुलासा: विकास दुबे ने परिवार की महिलाओं को बंधक बना कर ली थी फरीदाबाद में शरण

chat bot
आपका साथी