कृषि में किया जा रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, किसानों को होगा लाभ

कृषि मंत्री ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग फसल का आकलन करने में किया जा सकता है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 03:27 PM (IST)
कृषि में किया जा रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, किसानों को होगा लाभ
कृषि में किया जा रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, किसानों को होगा लाभ

 नई दिल्ली, एएनआइ। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से राज्यसभा में पूछा कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence ) का उपयोग कृषि में किया जा सकता है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि के कई डोमेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा रहा है। ये मौसम की जानकारी, फसल की उपज का आकलन समेत कई कामों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे आने वाले समय में किसानों को फायदा होगा।

Narendra Tomar: Department of Agriculture, Cooperation and Farmers Welfare, under Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, through various agencies carried out many pilot studies for optimization of crop cutting experiments, in which AI was used for optimization& yield estimation. 2/2 https://t.co/Z1RWNI3sTU" rel="nofollow— ANI (@ANI) July 26, 2019

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि मंत्रालय, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फसल कटाई के तरीकों का अध्ययन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी