जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने पीएम मोदी को दी बधाई

Lok Sabha Election 2019 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने टेलीफोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 10:51 PM (IST)
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने पीएम मोदी को दी बधाई
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने पीएम मोदी को दी बधाई

नई दिल्ली, एजेंसी। Lok Sabha Election 2019 में पीएम मोदी की प्रचंड लहर के बदौलत भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बदौलत भाजपा केंद्र में दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी को देश-विदेश से बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने टेलीफोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

बोरिस जॉनसन ने भारत के साथ बेहतर रिश्ते की इच्छा जताई
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल बोरिस जॉनसन ने भारत के साथ बेहतर रिश्तों की अपनी इच्छा जता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री बनकर वह भारत के साथ ब्रिटेन के रिश्तों को और बेहतर करेंगे। बोरिस टेरीजा सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं और ब्रेक्जिट संबंधी मतभेदों के चलते उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

बोरिस ने बिना समझौते के भी 31 अक्टूबर तक यूरोपीय यूनियन छोड़ने का वादा किया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने भी प्रधानमंत्री के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। टेरीजा अपना इस्तीफा भले ही सात जून को दें लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री पद के आधा दर्जन दावेदार सामने आ चुके हैं। इनमें बोरिस जॉनसन के अलावा वर्तमान विदेश मंत्री जेरेमी हंट, मैट हैंकॉक, रोरी स्टीवर्ट और एस्टर मैकवे शामिल हैं

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने मोदी की तारीफ की
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले पांच वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था बेहतर करने तथा लोगों की आजीविका में सुधार के लिए अनेक प्रयास किए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की गुईझोऊ प्रांतीय कमेटी के स्थाई समिति के सदस्य मू देगुई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में शासन प्रणाली में सुधार हुआ है। देगुई ने कहा कि भारत और चीन के लंबे समय से मित्रवत संबंध हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी