Coronavirus: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आएगी, राज्यों को मिले 11,092 करोड़

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने कोरोना की लड़ाई में धन की कमी का मुद्दा उठाया था।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 12:18 AM (IST)
Coronavirus: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आएगी, राज्यों को मिले 11,092 करोड़
Coronavirus: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आएगी, राज्यों को मिले 11,092 करोड़

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की जरिये बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों की ओर से राज्य में धन की कमी का मुद्दा उठाए जाने के बाद गृहमंत्रालय शुक्रवार को 11,092 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। यह धन सीधे राज्यों के आपदा प्रबंधन कोष में जाएगा।

गृहमंत्री ने आपदा प्रबंधन कोष में तत्काल धन जारी करने को दी हरी झंडी

गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों को 2020-21 के आपदा प्रबंधन कोष की राशि एडवांस में जारी करने का आदेश दिया। केंद्र सरकार ने कोरोना के साथ लड़ाई के लिए राज्यों को आपदा प्रबंधन कोष का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

राज्यों को विशेष अस्पताल बनाने और जरूरी उपकरण खरीदने की छूट

14 मार्च को जारी नोटिफिकेशन में आपदा प्रबंधन कोष से कोरोना के खिलाफ तैयारियों में इस्तेमाल करने की अनुमति देते हुए राज्यों को विशेष अस्पताल बनाने से लेकर जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा गया। इसके बाद 24 मार्च को लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी को रोकने और उनके लिए ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए राज्यों को इस कोष के इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई।

मुख्यमंत्रियों ने कोरोना की लड़ाई में धन की कमी का मुद्दा उठाया था

गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने कोरोना की लड़ाई में धन की कमी का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि राज्यों के आपदा प्रबंधन कोष में समुचित धन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने इसके लिए 2020-21 के लिए आपदा प्रबंधन कोष के लिए धन के एडवांस आवंटन की मांग की। इसके अगले ही दिन गृहमंत्रालय ने यह एडवांस में फंड रिलीज कर दिया।

तबलीगी जमात की करतूतों के कारण कोरोना का कहर लंबा खिंच सकता 

तबलीगी जमात की करतूतों के कारण कोरोना का कहर लंबा खिंच सकता है। भारत में इसका पीक अब अप्रैल के अंतिम हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में दिखने को मिल सकता है। सरकार की माने तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी हद तक सफलता मिल रही थी, लेकिन तबलीगी जमात ने सारी उपलब्धियों पर पानी फेर दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी