Pulwama Terror Attack: नेताओं पर भड़के कुमार विश्वास बोले- कुत्ता पागल हो जाए तो...!

14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा में अवंतीपोरा के पास हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 11:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 12:09 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: नेताओं पर भड़के कुमार विश्वास बोले- कुत्ता पागल हो जाए तो...!
Pulwama Terror Attack: नेताओं पर भड़के कुमार विश्वास बोले- कुत्ता पागल हो जाए तो...!

नई दिल्‍ली, जेएनएन। पुलवामा हमले के बाद देशवासियों में आक्रोश है। सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत सरकार पाकिस्‍तान को चारों ओर से घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा। इस बीच डॉक्‍टर कुमार विश्‍वास का का कहना है कि दिल्‍ली वाले कब समझेंगे कि कुत्‍ता पागल हो जाए, तो गोली मारी जाती है।

कुमार विश्‍वास ने एक कविता के माध्‍यम से राजनेताओं को कड़ा संदेश दिया है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'देश बनाएं या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें? इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है, एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे? कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है।'

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा में अवंतीपोरा के पास हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। लगभग दो दर्जन जवान जख्मी हैं। आतंकियों ने विस्फोटकों से लदी एक कार में को हाईवे पर सीआरपीएफ की बस से टक्कर मारी। इसके बाद कार में हुए भयावह धमाके से बस व उसके पीछे आ रहे एक वाहन के परखच्चे उड़ गए। हमले को पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वाड के स्थानीय आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास ने अंजाम दिया। उसने 320 किलो विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो को सीआरपीएफ के काफिले में शामिल जवानों से भरी एक बस को टक्कर मारकर उड़ा दिया। काफिले में शामिल तीन अन्य वाहनों को भी भारी क्षति पहुंची।

भारत की सख्‍ती के बाद पाकिस्‍तान के पीएम इमरान के ढीले पड़े तेवर

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति को एक मौका देने को कहा है। साथ ही यह आश्वासन दिया कि वह अपने शब्दों पर कायम रहेंगे। अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को 'कार्रवाई करने योग्य सुबूत' देता है तो वह तत्काल उपयुक्त कदम उठाएंगे। रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय के जारी बयान के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी इस बात पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई करने योग्य सुबूत देगा तो वह तत्काल कार्रवाई करेंगे।' पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को शांति को एक और मौका देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी