कम नहीं हो रही कार्ति चिदंबरम की परेशानी, 24 मार्च तक बढ़ी न्‍यायिक हिरासत

28 फरवरी को गिरफ्तार हुए कार्ति चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 12 Mar 2018 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Mar 2018 03:01 PM (IST)
कम नहीं हो रही कार्ति चिदंबरम की परेशानी, 24 मार्च तक बढ़ी न्‍यायिक हिरासत
कम नहीं हो रही कार्ति चिदंबरम की परेशानी, 24 मार्च तक बढ़ी न्‍यायिक हिरासत

नई दिल्‍ली (एएनआई)। आइएनएक्‍स मीडिया केस में मुख्य आरोपी पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद उन्हें 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और इस दौरान उन्हें कोई विशेष सुरक्षा नहीं दी जाएगी।

बता दें कि सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 15 दिन और बढ़ाने की अर्जी दी थी। सुनवाई के दौरान कार्ति वकील ने कहा कि कार्ति के पिता देश के पूर्व गृहमंत्री थे ऐसे में उन्‍हें आतंकियों से खतरा हो सकता है तो अगर कोर्ट जमानत नहीं देता है तो कार्ति की सुरक्षा को जेल में सुनिश्चित किया जाए। सीबीआई ने इससे पहले कोर्ट से कार्ति चिदंबरम के नार्को टेस्ट की अपील की थी।
28 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद कार्ति से हिरासत में सीबीआई ने लंबी पूछताछ की। कार्ति पर आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने में मदद के लिए घूस लेने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी