Karnataka: कांग्रेस ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया, नाराजगी के सवाल पर शिवकुमार ने तोड़ी चुप्पी

Karnataka Congress कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक डॉ जी परमेश्वर ने आज पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राजभवन जाकर राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं शिवकुमार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

By AgencyEdited By: Publish:Thu, 18 May 2023 03:52 PM (IST) Updated:Thu, 18 May 2023 03:52 PM (IST)
Karnataka: कांग्रेस ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया, नाराजगी के सवाल पर शिवकुमार ने तोड़ी चुप्पी
Karnataka Congress डीके शिवकुमार ने तोड़ी चुप्पी।

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक डॉ जी परमेश्वर ने आज पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राजभवन जाकर राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

शिवकुमार बोले- अभी लंबा रास्ता तय करना है

कांग्रेस ने सिद्धारमैया को सीएम पद तो कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया है। इस बीच पार्टी से नाराजगी की खबरों पर शिवकुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिवकुमार ने कहा कि मैं किसी भी चीज से दुखी नहीं हूं और क्यों ही होना है। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी के लिए लंबा रास्ता तय करना है।

सब कुछ ठीक

मनोनीत उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और कांग्रेस की जोरदार जीत के बाद गहन विचार-विमर्श के बाद पदों पर फैसला करने के बाद हर कोई एक साथ काम करेगा। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव ने घोषणा की कि पार्टी नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उनके एकमात्र डिप्टी होंगे। इसी के साथ लोकसभा चुनाव तक शिवकुमार कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे।

पार्टी का आदेश मानना ही था

शिवकुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक है और अच्छा ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हम सभी को मिलकर काम करना है और जो भी मिला है उसे स्वीकार करना है। इससे पहले भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने शिवकुमार को पहले ही सम्मानित किया। 

 20 मई को कर्नाटक को मिलेगा नया सीएण

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को होने की उम्मीद है। विपक्षी दलों के नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की भी उम्मीद है। वेणुगोपाल ने कहा, "हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के लोगों को आमंत्रित करेंगे।"

chat bot
आपका साथी