उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने की कश्मीरी परिवार की मदद, जानें क्या है पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अपील पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से एक कश्मीरी परिवार की मदद का भरोसा दिया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 03:09 PM (IST)
उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने की कश्मीरी परिवार की मदद, जानें क्या है पूरा मामला
उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने की कश्मीरी परिवार की मदद, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की अपील पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से एक कश्मीरी परिवार की मदद का भरोसा दिया है। दरअसल उमर अब्दुल्ला को ट्वीट कर एक यूजर ने शिकायत करते हुए बताया था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक कश्मीरी महिला के शव को श्रीनगर नहीं ले जाने दिया जा रहा है। यूजर ने बताया था कि महिला के शव को यहां पर तीन दिन से रखा गया है लेकिन उसे ले जाने नहीं दिया जा रहा। कृपया आप मदद करें। इसी ट्वीट को फारवर्ड करते हुए उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्री से मदद की अपील की। उमर ने ट्वीट किया कर कहा कि एक परिवार में मौत हुई है और जिसकी वजह से परिजन बेहद दुखी हैं। अगर इस परिवार का मदद होगी तो हम आपके आभारी रहेंगे।

उमर अब्दुल्ला के ट्वीट का कुछ ही देर में जयंत सिन्हा ने जवाब दिया और कहा कि पीड़ित परिजनों की हरसंभव मदद किया जाएगा। जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है और इस मामले में जरुरी कदम उठाए जाएंगे। इसके तुरंत बाद  नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से भी ट्वीट आया और बताया गया कि संबंधित परिजन जल्द उनसे संपर्क करें। बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कश्मीरी परिवार की मदद के लिए केंद्रीय मंत्री से अपील की थी। महबूबा ने ट्विटर पर जयंत सिन्हा से कहा कृपया आप हरसंभव मदद करें। 

इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि हम जल्द एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सेवा शुरु करने जा रहे हैं। भारत विश्व का ऐसा पहला देश होगा जहां पर डिजी यात्रा शुरु होगी। 

chat bot
आपका साथी