बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया में भी दिखेगा डीडी इंडिया, भारत ने इन दो देशों से किया करार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हुए समझौते के अनुसार डीडी इंडिया चैनल अब बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया में भी दिखाया जाएगा।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 05:44 PM (IST)
बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया में भी दिखेगा डीडी इंडिया, भारत ने इन दो देशों से किया करार
बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया में भी दिखेगा डीडी इंडिया, भारत ने इन दो देशों से किया करार

नई दिल्ली, प्रेट्र। पड़ोसियों से अपने रिश्ते मजबूत करने के क्रम में भारत सरकार ने बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के साथ समझौते किए हैं। इनके तहत दूरदर्शन (डीडी) इंडिया का प्रसारण उन देशों में किया जाएगा, जबकि उनके टीवी चैनल डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध होंगे।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'बांग्लादेश के स्वामित्व वाले टीवी चैनल बीटीवी व‌र्ल्ड का प्रसारण डीडी फ्री डिश पर किया जाएगा। यह चैनल भारत में डीडी के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा। इसी प्रकार डीडी इंडिया का प्रसारण बांग्लादेश में किया जाएगा।'

सरकार ने प्रसार भारती के उस प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी, जिसमें भारतीय दर्शकों के लिए दक्षिण कोरिया सरकार के अंग्रेजी चैनल केबीएस व‌र्ल्ड का प्रसारण डीडी फ्री डिश पर करने की बात कही गई है। इसके तहत डीडी इंडिया का भी प्रसारण दक्षिण कोरिया में होगा। प्रसार भारती व बांग्लादेश टीवी के बीच का समझौता इसी साल सात मई को हुए एमओयू का परिणाम है।

योगा दिवस पर बात करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने योग के प्रचार प्रसार में योगदान के लिए मीडिया हाउसों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कुल 33 पुरस्कारों की घोषणा की गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी