हरियाणा में भाजपा-जजपा के गठबंधन पर कांग्रेस का तंज- खुल गई 'ढोल की पोल'

हरियाणा में भाजपा-जजपा के बीच हुए गठबंधन के बाद कांग्रेस की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। ऐसे में कांग्रेस ने जजपा को भाजपा की सहयोगी यानि बी टीम बता दिया है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 07:54 AM (IST)
हरियाणा में भाजपा-जजपा के गठबंधन पर कांग्रेस का तंज- खुल गई 'ढोल की पोल'
हरियाणा में भाजपा-जजपा के गठबंधन पर कांग्रेस का तंज- खुल गई 'ढोल की पोल'

नई दिल्‍ली, एएनआइ। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाने को लेकर जो स्थिति उत्‍पन्‍न हुई थी, वो साफ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिलकर हरियाणा में सरकार बनाने के लिए तैयार हो गए हैं। अमित शाह और दुष्‍यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर गठबंधन का एलान किया। भाजपा अध्‍यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा के जनादेश को ध्‍यान में रखकर ये निर्णय लिया गया है। कांग्रेस ने भाजपा-जेजेपी के इस गठबंधन पर हमला करते हुए एक बार फिर जेजेपी को भाजपा की 'बी' टीम करार दिया है।

हरियाणा में भाजपा-जजपा के बीच हुए गठबंधन के बाद कांग्रेस की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला की हर शर्त मानने को तैयार दिख रही कांग्रेस ने जजपा को भाजपा की सहयोगी यानि 'बी' टीम बता दिया है। कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'आखिर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई। जजपा-लोकदल बीजेपी की बी टीम थे है और सदैव रहेंगे। जब बीजेपी को समाज का बंटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जेजेपी-लोकदल कठपुतली बन साथ खड़े हो जाएंगे। जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।'

गौरतलब है कि हरियाणा में चुनाव नतीजों में 40 पर अटक जाने वाली भाजपा को दस विधायकों वाली जजपा का समर्थन मिल गया और इसके साथ ही बहुमत का जादुई आंकड़ा (46) भी पार हो गया है। हालांकि, भाजपा को गुरुवार को ही छह निर्दलीयों और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा के समर्थन का आश्वासन मिल गया था, लेकिन भाजपा विवादों में घिरे कांडा का समर्थन लेने के प्रति गंभीर नहीं है। बता दें कि हरियाणा में मुख्‍यमंत्री भाजपा का होगा और उपमुख्यमंत्री जजपा से। नई सरकार में मुख्यमंत्री भाजपा के मनोहर लाल ही होंगे। जजपा के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बनेंगे और उनके दल के दो विधायक राज्यमंत्री बनेंगे।

chat bot
आपका साथी