हरसिमरत ने राहुल पर कसा तंज, कहा-संसद है बालीबुड नहीं

संसद के भीतर आज राहुल ने प्रधानमंत्री से गले लगने का ड्रामा किया।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 11:30 PM (IST)
हरसिमरत ने राहुल पर कसा तंज, कहा-संसद है बालीबुड नहीं
हरसिमरत ने राहुल पर कसा तंज, कहा-संसद है बालीबुड नहीं
नई दिल्ली (ब्यूरो)। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री से गले लगने को लेकर सबसे तल्ख टिप्पणी अकाली नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने की है। उन्होंने कहा कि हम पंजाबियों को नशेड़ी कहने वाले राहुल गांधी से मैने पूछा था कि आज वह क्या खाकर आए है। उनका इशारा नशे को लेकर था, हालांकि वह उनकी बात को समझ नहीं पाए। अकाली नेता ने यह टिप्पणी उस समय दी जब राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में बोलते हुए कहा था कि उन्हें सुनने के बाद अकाली नेता मुस्करा रही थीं।

कमेडियन-शो के लिए एक नया हीरो

अकाली नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से आज संसद के भीतर प्रधानमंत्री से गले लगने का ड्रामा किया, उससे साफ है कि कमेडियन-शो के लिए एक नया हीरो पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझना होगा, कि यह संसद है, कोई बॉलीबुड नहीं है। यहां कंटेट के साथ चर्चा होती है, मुद्दों पर बात होती है, पर यहां कमेडी नहीं होती है।

chat bot
आपका साथी