घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर : सीतारमण

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार का जोर घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:52 PM (IST)
घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर : सीतारमण
घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर : सीतारमण

चेन्नई, प्रेट्र। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार का जोर घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर है ताकि सशस्त्र बलों की जरूरतों के लिए देश में ही उत्पादन किया जा सके।

तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित दूसरी ग्लोबल इंवेस्टर मीट (जीआइएम) को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो डिफेंस कॉरीडोर (रक्षा गलियारे) बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के कई उत्पादक विदेश में निर्मित होने वाली रक्षा प्रणालियों के लिए अपने कलपुर्जे भेजते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ये रक्षा प्रणालियां भारत में ही क्यों नहीं बन सकतीं? यही वजह है कि सरकार ने कॉरीडोर की घोषणा करके विदेश से कई उत्पादकों को आमंत्रित किया है कि वे यहां आएं, अपनी पसंद की जगह का चुनाव करें, अपनी इकाई लगाएं और रक्षा उपकरणों का उत्पादन शुरू करें।

जीएसटी सबसे बड़ा सुधार
सीतारमण ने राजग सरकार द्वारा 2017 में लागू जीएसटी को क्रमबद्ध सुधारों में सबसे बड़ा सुधार करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुनिश्चित किया है कि साहस के साथ क्रमबद्ध सुधारों को आगे बढ़ाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि क्रमबद्ध सुधारों को इस तरह किया जाए ताकि भारत के विकास की क्षमताओं का पूरी तरह दोहन हो सके।

chat bot
आपका साथी