स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज चार मुकदमे वापस, इन आरोपों में दर्ज थे मुकदमे Gorakhpur News

UP सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज चारों मुकदमे वापस ले लिए गए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 11:31 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 11:09 AM (IST)
स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज चार मुकदमे वापस, इन आरोपों में दर्ज थे मुकदमे Gorakhpur News
स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज चार मुकदमे वापस, इन आरोपों में दर्ज थे मुकदमे Gorakhpur News

कुशीनगर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव 2012 में लगे साड़ी व रुपये बांटने समेत अन्य आरोपों से प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को बरी हो गए। उन पर दर्ज चारों मुकदमे वापस हो गए।

 विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य सदर (पडरौना) विधानसभा सीट पर बसपा से उम्मीदवार थे। कांग्रेस उम्मीदवार राजेश जायसवाल की शिकायत पर 24 जनवरी 2012 को उनके विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हुए थे। उन पर समर्थकों संग नगर के भूतनाथ कालोनी में रुपये व साड़ी बांटने का आरोप था।

इसी तरह बिना अनुमति बैठक कर रुपये बांटने, बिना अनुमति खिरकिया बाजार में सभा करने तथा शाम को काफिले के साथ सिधुआ बाजार में बैठक करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे। मौर्य पर दर्ज इन मुकदमों को शासन स्तर से वापस लिए जाने की पहल की गई थी। इस पर राज्यपाल की अनुमति के बाद जिला अभियोजन पक्ष की तरफ से डीजीसी जीपी यादव ने प्रार्थनापत्र अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष अदालत एमपी-एमएलए अभिमन्यु सिंह की अदालत में पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी