भाजपा सांसद का विवादित बयान, बोले- पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक अपराधियों को देते रहे हैं संरक्षण

खुद को अपराधियों से दूर रखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वे राजनीति में अपराधियों को संरक्षण देने व शामिल होने के सदैव विरोधी रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:42 PM (IST)
भाजपा सांसद का विवादित बयान, बोले- पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक अपराधियों को देते रहे हैं संरक्षण
भाजपा सांसद का विवादित बयान, बोले- पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक अपराधियों को देते रहे हैं संरक्षण

रीवा, राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने शनिवार को फिर विवादित बयान दिया है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि पहले पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक अपराधियों को संरक्षण देते रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय भी अपराधियों को संरक्षण दिया गया और वे राजनीति में आए। इससे राजनीति की छवि खराब हुई है।

भाजपा सांसद ने कहा- कम्युनिस्टों ने नक्सलवाद को संरक्षण देकर दिया बढ़ावा

मिश्रा अपने आवास पर उत्तर प्रदेश में हुए विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री सहित माकपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि नक्सलवाद को कम्युनिस्टों ने संरक्षण देकर उसे बढ़ावा दिया है।

भाजपा सांसद मिश्रा ने कहा- मैं राजनीति में अपराधियों को संरक्षण देने के सदैव विरोधी रहा

खुद को अपराधियों से दूर रखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वे राजनीति में अपराधियों को संरक्षण देने व शामिल होने के सदैव विरोधी रहे हैं।

सांसद मिश्रा का विवादित बयान देने का पुराना संंबंध है

गौरतलब है कि जनार्दन मिश्रा इससे पहले महिलाओं के शराब पीने को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला को नोटिस देने पर नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर सभाजीत यादव को अपशब्द भी कहे थे।

chat bot
आपका साथी