रूपए की गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार बताएं रूपए की कीमतों में यह गिरावट क्यों हो रही है?

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 10:48 PM (IST)
रूपए की गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज
रूपए की गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। डॉलर के मुकाबले रुपए की तेजी से गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज किया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार बताएं रूपए की कीमतों में यह गिरावट क्यों हो रही है? 2014 के बाद से अब तक डालर के मुकाबले रुपए की कीमत करीब दस रुपए नीचे गिर गई है।

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के एक पुराने ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि क्या अब वह कहेंगे, कि रुपए और भाजपा में नीचे गिरने की होड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नीरव मोदी जैसे लोग बैंकों का पैसा लेकर देश से भाग निकले, उससे लोगों का भरोसा बैंकिंग सिस्टम को लेकर कमजोर हुआ है। इसका खामियाजा यह रहा कि बैंकों में लोगों की डिपाजिट की राशि पिछले साल के मुकाबले घटी है।

रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में हाल ही में इसको सार्वजनिक भी किया है। रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर हमला बोला और ईपीएफओ का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि यह पिछले साल में गिरा है। इससे साफ है कि रोजगार में कमी आयी है।

chat bot
आपका साथी