राफेल मुद्दे पर कांग्रेस ने सीएजी से की फॉरेंसिक ऑडिट कराने की मांग, सौंपे दस्तावेज

सीएजी राजीव महर्षि से दूसरी बार मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में अहमद पटेल, आनंद शर्मा और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेता शामिल थे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 09:36 PM (IST)
राफेल मुद्दे पर कांग्रेस ने सीएजी से की फॉरेंसिक ऑडिट कराने की मांग, सौंपे दस्तावेज
राफेल मुद्दे पर कांग्रेस ने सीएजी से की फॉरेंसिक ऑडिट कराने की मांग, सौंपे दस्तावेज

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर कांग्रेस ने गुरूवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) का दरवाजा फिर से खटखटाया। नए दस्तावेज सौंपते हुए मांग की, कि पूरे सौदे की 'फारेंसिक ऑडिट' कराई जाए। महीने भर के अंदर कांग्रेस की सीएजी से यह दूसरी मुलाकात है। इस बीच वह इसे लेकर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से भी मुलाकात कर चुकी है।

सीएजी राजीव महर्षि से दूसरी बार मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में अहमद पटेल, आनंद शर्मा और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेता शामिल थे। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बताया कि 19 सिंतबर को मुलाकात के बाद से इस मामले में कुछ और नए तथ्य सामने आए है, जिसकी जानकारी उन्होंने सीएजी को दी है। इनमें फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद का वह बयान भी शामिल है जिसमें कहा गया था कि सौदे में बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर किया गया था। दूसरा तथ्य जो सामने आया है, वह रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का वह बयान है, जिसने खरीदी में गड़बड़ी की ओर इशारा किया है।

कांग्रेस ने इसके साथ ही राफेल सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेसीपी) की अपनी पुरानी मांग को भी फिर दोहराया और कहा कि इसका गठन न करना यह दर्शाता है, कि सरकार का संसदीय व्यवस्था में भरोसा नहीं है।

chat bot
आपका साथी