कांग्रेस में सामने आई गुटबाजी, राहुल के पक्ष में उठी आवाजें लेकिन पार्टी ने सोनिया के इस्‍तीफे की खबरों को किया खारिज

कांग्रेस ने सोनिया गांधी के इस्‍तीफा देने का मन बनाने की खबरों को खारिज कर दिया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें झूठी हैं

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 04:44 AM (IST)
कांग्रेस में सामने आई गुटबाजी, राहुल के पक्ष में उठी आवाजें लेकिन पार्टी ने सोनिया के इस्‍तीफे की खबरों को किया खारिज
कांग्रेस में सामने आई गुटबाजी, राहुल के पक्ष में उठी आवाजें लेकिन पार्टी ने सोनिया के इस्‍तीफे की खबरों को किया खारिज

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसे देखते हुए कांग्रेस में बदलाव की मांग उठने लगी है। इस बारे में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों समेत पार्टी के शीर्ष 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी को संचालित करने के लिए प्रभावी केंद्रीय नेतृत्व की दरकार है। इस बीच कांग्रेस के दिग्‍गजों के अलग अलग बयान सामने आए हैं। कुछ नेता सोनिया के नेतृत्‍व से संतुष्‍ट हैं तो कुछ ने राहुल को दोबारा अध्‍यक्ष पद देने की गुहार लगाई है। इस बीच कांग्रेस ने सोनिया गांधी के इस्‍तीफा देने का मन बनाने की खबरों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें झूठी हैं। 

शिवराज बोले, कांग्रेस नेताओं को नहीं रहा सोनिया पर यकीन 

कांग्रेस में मौजूदा नेतृत्‍व पर सवाल उठाने वाले नेताओं की चिट्ठी पर भाजपा नेता एवं मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है। शिवराज ने कांग्रेस के भीतर जारी सियासी घमासान पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस अब दुर्गति को प्राप्त हो रही है, नेतृत्व पर विश्वास नहीं रहा। कांग्रेस के नेताओं ने ही मौजूदा नेतृत्व पर सवाल उठा दिए हैं। कई नेताओं ने चिट्ठियां लिखी हैं। कांग्रेस के ऊपर आज अस्तित्व का संकट है। कोई नेतृत्व नहीं है जो है उसपर भरोसा और विश्वास नहीं है। वो दिशा नहीं दे पा रहा, वो फैसले नहीं कर पा रहा है। एक नेता (राहुल गांधी) जो अपने आप को युवा नेता कहते थे वो पहले ही अध्यक्ष पद छोड़कर भाग चुके हैं। 

बघेल ने राहुल तो अमरिंदर ने गांधी परिवार के पक्ष में बुलंद की आवाज 

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे पार्टी के अध्‍यक्ष पद को संभालने की गुजारिश की है। वहीं पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर स‍िंह ने कांग्रेस में गांधी परिवार के नेतृत्व को चुनौती देने वाले नेताओं का विरोध करते हुए कहा है कि यह इस तरह का मसला उठाने का यह समय नहीं है। गांधी परिवार इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। सोनिया गांधी जब तक चाहती हैं उन्हें कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए। कांग्रेस को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो केवल कुछ लोगों के लिए नहीं बल्कि समूची पार्टी, समस्त कार्यकर्ताओं और देश के लिए स्वीकार्य हो।

गहलोत और पायलट के अलग अलग सुर 

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखने की खबर अविश्वसनीय है। यदि यह सच है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मीडिया में जाने की कोई जरूरत नहीं थी। मेरा मानना है कि सोनिया जी को इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए। जहां लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है। सोनिया जी ने हमेशा इन चुनौतियों का सामना किया है। लेकिन यदि उन्‍होंने अध्‍यक्ष पद छोड़ने के लिए अपना मन बना लिया है तो मेरा मानना है कि राहुल गांधी को आगे आना चाहिए और कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए। दूसरी ओर सचिन पायलट ने राहुल को नेतृत्‍व की कमान दोबारा सौंपे जाने की वकालत की है। 

अश्‍व‍िनी कुमार ने पत्र की टाइमिंग पर उठाए सवाल 

इस बीच कांग्रेस नेता अश्‍व‍िनी कुमार ने पत्र की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने कहा है कि ऐसे समय में कुछ वरिष्‍ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखा जाना संदेह पैदा करता है। इनमें से कुछ नेताओं ने तो पार्टी को बार बार नुकसान भी पहुंचाया है। अश्‍व‍िनी कुमार ने यह भी कहा है कि सोनिया गांधी ने पार्टी को मुश्किल वक्‍त में अध्‍यक्ष के तौर पर एकजुट किया। अभी एक साल पहले सभी नेता सोनिया जी से पार्टी की बागडोर संभालने की गुहार लगा रहे थे। अब कुछ लोगों द्वारा उनके नेतृत्‍व पर सवाल उठाया जाना बिल्‍कुल ही गलत है। 

खुर्शीद बोले, सर्वसम्मति को दें मौका

सलमान खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी को चुनावों की जगह सर्वसम्मति को एक मौका देना चाहिए। राहुल को पार्टी नेताओं का पूरा समर्थन हासिल है। मैं इस बात की चिंता नहीं करता कि हमारे पास अध्यक्ष है या नहीं... हमारे पास राहुल गांधी के रूप में एक नेता है और यही बात मुझे सुकून देती है। पार्टी नेताओं के एक वर्ग द्वारा सीडब्ल्यूसी और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की मांग करने वालों पर निशाना साधते हुए खुर्शीद ने कहा कि कुछ लोग ऐसी मांग को लेकर इतने व्यग्र क्यों हैं। बाकी दलों में तो ऐसी मांग नहीं की जाती। चुनाव महत्वपूर्ण हैं लेकिन सर्वसम्मति भी कांग्रेस में राजनीतिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है और मैं मानता हूं कि यह बेहद महत्वपूर्ण है।

एआईसीसी सचिव रेड्डी बोले, राहुल को मौका दो 

वहीं एआईसीसी सचिव चल्ला वामशी चंद रेड्डी (Challa Vamshi Chand Reddy) ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को एक पत्र लिखा है। सीडब्ल्यूसी की महत्वपूर्ण बैठक से एक दिन पहले रेड्डी ने राहुल गांधी को पदोन्नत करने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि राहुल को पार्टी अध्‍यक्ष बनाने का फैसला आगे की रचनात्मक कार्रवाई के लिए एक लॉन्चिंग पैड का निर्माण करेगा जो हमें भवि‍ष्‍य के लिए तैयार करेगा। उन्होंने दावा किया है कि राहुल इकलौते ऐसे नेता हैं जो पार्टी में युवा और वरिष्‍ठ नेताओं को एकजुट कर सकते हैं। राहुल को पदोन्नत करने में किसी भी तरह की देरी पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकती है।  

राहुल से डरते हैं मोदी, उनको बनाएं अध्‍यक्ष 

गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं के बीच में अध्‍यक्ष पद के मसले पर गहराए मतभेद के बीच राज्‍यों के पार्टी अध्‍यक्षों की ओर से भी आवाजें बुलंद होने लगी हैं। असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपु बोरा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मैंने स्पष्ट रूप से सोनिया गांधी से राहुल को पार्टी का नेतृत्व देने की अपील की थी क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल राहुल गांधी से ही डरते हैं। सनद रहे इससे पहले मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍व‍िजय सिंह भी राहुल को परोक्ष रूप से मौका दिए जाने की वकालत कर चुके हैं। बीते दिनों उन्‍होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ही लड़ सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी