महाराष्‍ट्र में CAB लागू करने का फैसला लेंगे CM उद्धव ठाकरे : संजय राउत

मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट में यह फैसला करेंगे कि महाराष्‍ट्र में नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया जाए या नहीं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 10:53 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 10:53 AM (IST)
महाराष्‍ट्र में CAB लागू करने का फैसला लेंगे CM उद्धव ठाकरे : संजय राउत
महाराष्‍ट्र में CAB लागू करने का फैसला लेंगे CM उद्धव ठाकरे : संजय राउत

मुंबई, एएनआइ। एक ओर जहां देश के  कई राज्‍यों में नागरिकता संशोधन कानून (CAB) के प्रावधानों को लेकर बवाल मचा है वहीं महाराष्‍ट्र में अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि इसे लागू किया जाएगा या नहीं। हालांकि मंगलवार को शिवसेना संजय राउत ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया कि यह निर्णय मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ही लेंगे। 

महाराष्‍ट्र में नागरिकता संशोधन कानून  के लागू किए जाने पर कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा। इस बात की जानकारी शिवसेना के संजय राउत ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा, 'राज्‍य में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करें या नहीं इसपर हमारे मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लेंगे।' उल्‍लेखनीय है कि इस कानून को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल की राष्‍ट्रपति से मुलाकात होने वाली है। इसे लेकर जब संजय राउत से सवाल किया गया कि राष्‍ट्रपति से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना है या नहीं। उन्‍होंने कहा, 'मैं इस बारे में नहीं जानता हूं। शिवसेना इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्‍सा नहीं है।'

यह भी पढ़ें: Maharashtra: संजय राउत बोले, देवेंद्र फड़णवीस की जल्दबाजी महाराष्ट्र में भाजपा को ले डूबी

यह भी पढ़ें: Anti CAB Protest : केरल में बस पर पथराव, पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में लिया

chat bot
आपका साथी