आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 06:09 PM (IST)
आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए चिदंबरम
आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए चिदंबरम

नई दिल्ली, प्रेट्र। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए। अधिकारियों ने उनके हाजिर नहीं होने का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन इस बात की पुष्टि की है कि वह गुरुवार को पेश नहीं हो रहे हैं।

सीबीआइ ने पिछले वर्ष 15 मई को आइएनएक्स मीडिया मामला दर्ज किया था। यह मामला आइएनएक्स मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी कोष हासिल करने के लिए एफआइपीबी क्लीयरेंस देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। क्लीयरेंस देने के समय चिदंबरम केंद्र में वित्त मंत्री थे।

चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को इस मामले में 10 लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम को तीन जुलाई तक सीबीआइ की गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया है।

हाई कोर्ट ने उनसे आइएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश होने को कहा है। इस मामले के अन्य आरोपितों में आइएनएक्स मीडिया की तत्कालीन निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और तत्कालीन समाचार निदेशक पीटर मुखर्जी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी