छत्तीसगढ़ के सीएम के बेटे को भी मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा, यह है खतरा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आगामी विधानसभा चुनाव और प्रदेश में नक्‍सली खतरे को देखते हुए मुख्‍यमंत्री के बेटे की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 10:46 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के सीएम के बेटे को भी मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा, यह है खतरा
छत्तीसगढ़ के सीएम के बेटे को भी मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा, यह है खतरा

नईदुनिया, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र व राजनांदगांव से भाजपा सांसद अभिषेक सिंह को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा मंजूर की है। अब अभिषेक सीआरपीएफ कमांडो के घेरे में रहेंगे। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभिषेक सिंह की सुरक्षा का रिव्यू किया है। यह सुरक्षा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों को देखते हुए दी गई है। पुलिस मुख्यालय के इंटेलिजेंस विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की टीम का रायपुर, राजनांदगांव और कवर्धा में कैंप बनेगा। इसका मुख्यालय राजनांदगांव में रखा गया है। विशेष प्रशिक्षण प्राप्त 25 कमांडो अभिषेक की सुरक्षा में तैनात होंगे।

राज्य में इन्हें मिली है जेड प्लस सुरक्षा 

प्रदेश में नौ अति विशिष्ट व्यक्तियों को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इनमें राज्यपाल बलरामजी दास टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, झीरम घाटी नक्सली हमले में दिवंगत पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की विधायक पत्नी देवती कर्मा, उनके पुत्र छबिंद्र कर्मा, दीपक कर्मा, आशीष कर्मा व दिव्यराज कर्मा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी