छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर रहेंगी लोगों की नजर

अभिभाषण में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव युवा महोत्सव से लेकर धान खरीद समेत सरकार की अन्य उपलब्धियों का उल्लेख हो सकता है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 12:02 AM (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर रहेंगी लोगों की नजर
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर रहेंगी लोगों की नजर

रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन सदन में राज्यपाल अनुसुईया उइके का अभिभाषण होगा। स्वभाविक रूप से इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का उल्लेख रहेगा, लेकिन सभी की निगाहें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के जिक्र पर रहेगी। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से सरकार इन दोनों मुद्दों पर अब रुख और स्पष्ट करने की कोशिश कर सकती है।

राज्य कैबिनेट सीएए को वापस लेने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से कर चुकी है

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि राज्य कैबिनेट सीएए को वापस लेने की मांग प्रधानमंत्री से करने का प्रस्ताव पहले ही पारित कर चुकी है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज एनपीआर को भी छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करने की बात कह चुके हैं

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एनपीआर को भी राज्य में लागू नहीं करने की बात कह चुके हैं। हालांकि ये बात दीगर है कि राज्य में एनपीआर की प्रशासनिक तैयारियां भी चल रही हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम रूप दिया गया

रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम रूप दिया गया। सूत्रों के अनुसार अभिभाषण में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, युवा महोत्सव से लेकर धान खरीद समेत सरकार की अन्य उपलब्धियों का उल्लेख हो सकता है।

सीएए के विरोध को लेकर छत्तीसगढ़ से पहले केरल में गरमाया था मुद्दा

छत्तीसगढ़ से पहले केरल ने सीएए का विरोध किया था। वहां राज्यपाल के अभिभाषण में भी सीएए का उल्लेख था। उसे पढ़ने से पहले वहां के राज्यपाल ने डिस्क्लेमर देने के अंदाज में कहा कि वह सीएए का विरोध करने वाले इस पैरा को पढ़ने जा रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ऐसा चाहते हैं।

एक अप्रैल तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, होंगी 22 बैठकें

बजट सत्र एक अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 22 बैठकें होंगी। बीच में होली के लिए एक सप्ताह तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।

chat bot
आपका साथी