बसपा विधायक ने दी चेतावनी, कमलनाथ सरकार का हाल कर्नाटक जैसा न हो जाए

बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है और इशारों में कहा है कि मंत्री नहीं बनाया तो कर्नाटक जैसे हाल हो सकते हैं।

By Arti YadavEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 03:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:07 PM (IST)
बसपा विधायक ने दी चेतावनी, कमलनाथ सरकार का हाल कर्नाटक जैसा न हो जाए
बसपा विधायक ने दी चेतावनी, कमलनाथ सरकार का हाल कर्नाटक जैसा न हो जाए

दमोह, आइएएनएस। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है और इशारों में कहा है कि मंत्री नहीं बनाया तो कर्नाटक जैसे हाल हो सकते हैं।

रामबाई लगातार राज्य सरकार में मंत्री बनाए जाने का दावा करती आ रही हैं। उनका अब एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि बसपा के दो विधायक निर्वाचित हुए हैं, विधायकों के क्षेत्रों के लोग दोनों को ही मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं और अपेक्षा भी सभी की है। कांग्रेस की सरकार को बहन जी (मायावती) ने समर्थन दिया है, इसलिए कोई हिल-डुल नहीं सकता। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को भी सोचना चाहिए।

रामबाई ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए चल रही कोशिशों की ओर इशारा किया और कहा कि अगर मंत्री नहीं बनाया जाएगा तो बसपा विधायक क्या दूसरे लोग भी सोच रहे हैं कि कहीं यहां भी कर्नाटक जैसी स्थिति न हो जाए।

राज्य की विधानसभा में 230 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस के 114, भाजपा के 109, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय हैं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बनी है।

chat bot
आपका साथी