तेजस्वी के कहने पर सोशल मीडिया पर आईं मायावती, जानिए- राजनीतिक मकसद

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भी ट्विटर पर सक्रिय हो गई है। तेजस्वी यादव के आग्रह पर उन्होंने ट्विटर पर सक्रिय होने का निर्णय लिया।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:58 AM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:58 AM (IST)
तेजस्वी के कहने पर सोशल मीडिया पर आईं मायावती, जानिए- राजनीतिक मकसद
तेजस्वी के कहने पर सोशल मीडिया पर आईं मायावती, जानिए- राजनीतिक मकसद

नई दिल्ली, जेएनएन। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भी ट्विटर पर सक्रिय हो गई हैं। यूं तो मायावती ने 22 जनवरी को ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था, लेकिन वे सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर कभी सक्रिय नहीं दिखीं। हाल ही में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मायावती से ट्विटर पर सक्रिय होने का आग्रह किया था। तेजस्वी के कहने पर मायावती भी अब ट्विटर पर एक्टिव मोड में नजर आईं और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड भी हो गया।जैसे ही मायावती के ट्विटर पर सक्रिय होने की सूचना सामने आई, तेजस्वी यादव ने ट्वीटकर उन्हें बधाई भी दी। साथ ही, उन्होंने ट्विटर से जुड़ने के अनुरोध को स्वीकर करने को लेकर खुशी भी जताई।

अब ट्विटर पर मायावती

ट्विटर पर आते ही मायावती ने सबसे पहले देश की जनता का अभिनंदन किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'नमस्कार, भाइयों और बहनों...आदर के साथ मैं ट्विटर परिवार में अपना परिचय दे रही हूं। मेरे आधिकारिक ट्विटर हैंडल @sushrimayawati पर मेरे सभी भावी विचार-विमर्श, टिप्पणियों और अपडेट होंगे। हार्दिक शुभकामनाओं सहित धन्यवाद।'

तेजस्वी ने जताई खुशी

मायावती के इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव ने लिखा, 'आपको यहां देखकर खुशी हुई। 13 जनवरी को लखनऊ में हुई हमारी बैठक के दौरान ट्विटर से जुड़ने के मेरे अनुरोध को आपने स्वीकार किया...नमस्कार।'

वहीं, मायावती के ट्विटर पर आने की जानकारी बसपा ने एक प्रेस रिलीज जारी करके भी दी। उन्होंने लिखा, 'मीडिया के साथियों बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पहली बार ट्विटर के माध्यम से भी लोगों व मीडिया से संवाद करने व विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने का फैसला किया है।'

जाहिर है कि जिस तरह से भाजपा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को न सिर्फ निशाने पर ले रही है बल्कि अपनी योजनाओं को भी घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है। उसने कहीं न कहीं विपक्षी दलों को भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने पर मजबूर कर दिया है। भाजपा फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बखूबी इस्तेमाल कर रही है। उधर, कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है। हालांकि, बसपा सुप्रीमो की सोशल मीडिया से दूरी रही है। वहीं, आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका रहेगी, ऐसे में मायावती के ट्विटर पर सक्रिय होने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी