भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- कांग्रेस अक्सर देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी दिखती है

कृषि कानून विरोधी आंदोलन से संबंधित टूलकिट पर्यावरणवादी ग्रेटा थनबर्ग से शेयर करने की आरोपित दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भारत विरोधी तत्वों के साथ खड़ी होती रही है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:12 PM (IST)
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- कांग्रेस अक्सर देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी दिखती है
संबित पात्रा ने तिरंगे के अपमान पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कृषि कानून विरोधी आंदोलन से संबंधित टूलकिट पर्यावरणवादी ग्रेटा थनबर्ग से शेयर करने की आरोपित दिशा रवि की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की आजादी से जोड़ रही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भारत विरोधी तत्वों के साथ खड़ी होती रही है। आश्चर्य की बात यह है कि इन विपक्षी दलों को यह तो अच्छा लगता है कि भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की जांच हो, लेकिन आंदोलन की आड़ में उपद्रव का खाका बनाने वालों पर कार्रवाई मंजूर नहीं है।

पात्रा ने कहा- टूलकिट बनाने वालों ने  गणतंत्र दिवस पर उपद्रव की रणनीति तय की थी

पात्रा ने कहा कि टूलकिट बनाने वालों ने न सिर्फ गणतंत्र दिवस के दिन उपद्रव की रणनीति तय की थी बल्कि उनके तार खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन पीजेएफ से भी जुड़े हैं। जब लालकिले पर तिरंगे का अपमान हुआ तो विपक्ष समेत सभी दलों ने दोषियों पर कार्रवाई की बात की थी, लेकिन अब जब पुलिस काम कर रही है और साजिशकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है तो अभिव्यक्ति की आजादी का शोर मचाया जा रहा है। पात्रा ने कहा कि स्वतंत्रता की आड़ में गुंडागर्दी और देश विरोधियों को शह देने से पहले कांग्रेस को बार-बार सोचना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- उम्र ही मानक है तो 21 वर्ष की आयु में शहीद हुए क्षेत्रपाल पर मुझे गर्व है

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा, 'अगर उम्र ही मानक है तो 21 वर्ष की आयु में शहीद हुए परमवीर चक्र सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल पर मुझे गर्व है। कुछ टूलकिट प्रचारकों पर नहीं।'

भाजपा महासचिव ने कहा- 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता राष्ट्रविरोधी वाट्सएप ग्रुप का हिस्सा क्यों है

भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने ट्वीट किया, '21 वर्षीय.. पर्यावरण कार्यकर्ता.. छात्रा.. क्या ये भारत को तोड़ने वाली ताकतों का हिस्सा बनने के मानक हैं? उसे टूलकिट संपादन के लिए एक्सेस कैसे मिली? वह राष्ट्रविरोधी वाट्सएप ग्रुप का हिस्सा क्यों है? कई सवाल हैं.. लेकिन उत्तर सिर्फ एक.. 21 वर्षीय।'

21 वर्षीय छात्रा को टूलकिट संपादन की एक्सेस कैसे मिली

उन्होंने सवाल किया, 'बेंगलुरु, ग्रेटा थनबर्ग, वेगन, अकेली कमाने वाली, 21 वर्षीय, समर्पित कार्यकर्ता, एक पाप पर पर्दा डालने के लिए कई सारे प्रयास.. कोई भी अराजकतावादी सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं है कि 21 वर्षीय छात्रा को टूलकिट संपादन की एक्सेस कैसे मिली।'

किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं, लेकिन भारत के खिलाफ साजिश करना अपराध है

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'अपराधी अपराधी होता है, अगर वह नाबालिग नहीं है तो लिंग और उम्र मायने नहीं रखते। सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, कसाब ने जब मुंबई पर हमला किया था तो वह 21 साल का था। किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ साजिश करना और दूसरों को भड़काना निश्चित तौर पर है।'

वामपंथी युवा प्रभावशाली मस्तिष्कों का इस्तेमाल क्षुद्र राजनीति के लिए करते रहे हैं

भाजपा आइटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, वामपंथी लंबे समय से युवा प्रभावशाली मस्तिष्कों का इस्तेमाल अपनी क्षुद्र राजनीति के लिए करते रहे हैं। जेएनयू से जामिया, एएमयू से नवादा और अब दिशा रवि, सभी उनकी नापाक साजिशों का हिस्सा हैं।

chat bot
आपका साथी