भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, रुपये की गिरावट बता रही बढ़ रहा कालाधन

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जब भी डॉलर के मुकाबले रुपए की आपूर्ति ज्यादा होगी तो रुपए की कीमत नीचे जाना तय है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:09 AM (IST)
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, रुपये की गिरावट बता रही बढ़ रहा कालाधन
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, रुपये की गिरावट बता रही बढ़ रहा कालाधन

पणजी, एजेंसी। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रपया इसलिए लुढक रहा है क्योंकि कालेधन के रूप में करेंसी देश से बाहर जा रही है। रुपए की गिरावट का अमेरिका से कोई लेना--देना नहीं है।

अर्थशास्त्र के जानकार के रूप में चर्चित स्वामी ने दक्षिण गोवा में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि रुपए में गिरावट अमेरिका के कारण नहीं बल्कि अब भारी मात्रा में कालाधन देश से बाहर जाने के कारण आ रही है। उन्होंने कहा कि जब भी डॉलर के मुकाबले रुपए की आपूर्ति ज्यादा होगी तो रुपए की कीमत नीचे जाना तय है।

उन्होंने कहा कि जब तक अमेरिका विश्व का सबसे विकसित देश बना रहेगा, डॉलर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर राज करता रहेगा। जिस दिन अमेरिका से यह तमका छीन जाएगा तो कोई अन्य मुद्रा सामने आएगी। फिलहाल डॉलर के लिए कोई चुनौती नहीं है। ज्ञात हो कि रुपए में आ रही लगातार गिरावट के कारण केंद्र की सत्तारू़ढ़ भाजपा नीत राजग सरकार विपक्ष के निशाने पर है।

chat bot
आपका साथी