West Bengal Election: आज जारी हो सकती है शेष भाजपा उम्मीदवारों की सूची, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने की बैठक

भाजपा शनिवार को ही बंगाल चुनाव के लिए शेष 234 उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खबर है कि बैठक में बंगाल में हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले कई फिल्मी सितारों को टिकट देने पर भी चर्चा हुई।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 07:40 AM (IST)
West Bengal Election: आज जारी हो सकती है शेष भाजपा उम्मीदवारों की सूची, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने की बैठक
चुनाव समिति की बैठक के दौरान पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली/कोलकाता, ब्यूरो। बंगाल सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसले के लिए शनिवार शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। बैठक में बंगाल भाजपा की कोर ग्रुप के सदस्य भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद सीईसी द्वारा मुहर लगा दी गई। हालांकि, रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। 

दरअसल, भाजपा शनिवार को ही बंगाल चुनाव के लिए शेष 234 उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खबर है कि बैठक में बंगाल में हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले कई फिल्मी सितारों को टिकट देने पर भी चर्चा हुई। इसमें दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी बताया जा रहा है। हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले ही कह चुके हैं कि मिथुन प्रचार करेंगे, पर चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इससे पहले चार मार्च को हुई थी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

इससे पहले तीन मार्च को भाजपा के बंगाल के कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। वहीं, चार मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस पहली बैठक में बंगाल और असम के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 6 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। इस पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम थे।

गौरतलब है कि इस माह के अंत से 27 मार्च को देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। इसके नतीजे 2 मई को आएंगे। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी