मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले भाजपा ने युवा चेहरों को दी तरजीह, कविता पाटीदार सहित पांच को बनाया महामंत्री

ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पार्टी ने एक महिला नेत्री कविता पाटीदार को महामंत्री बनाया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 11:24 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 11:24 AM (IST)
मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले भाजपा ने युवा चेहरों को दी तरजीह, कविता पाटीदार सहित पांच को बनाया महामंत्री
मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले भाजपा ने युवा चेहरों को दी तरजीह, कविता पाटीदार सहित पांच को बनाया महामंत्री

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले भाजपा ने युवा चेहरों को दी तरजीह देते हुए पांच महामंत्रियों की नियुक्ति कर दी है। माना जा रहा है कि उपचुनाव में असंतोष को टालने के लिए यह कदम उठाया गया है। विंध्य से शरदेंदु तिवारी, ग्वालियर-चंबल से रणवीर सिंह रावत, मालवांचल से कविता पाटीदार, मध्यभारत से भगवानदास सबनानी और बुंदेलखंड से पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को महामंत्री बनाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पार्टी ने एक महिला नेत्री कविता पाटीदार को महामंत्री बनाया है। बाकी कार्यकारिणी की घोषणा को फिलहाल टाल दिया गया है। 

किसे क्यों मिला पद

कविता पाटीदार : पटवा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता भेरूलाल पाटीदार की बेटी कविता पाटीदार को महिला के साथ-साथ ओबीसी होने का फायदा मिला। वे जिला पंचायत इंदौर की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। संगठन में पहले प्रदेश मंत्री रही हैं। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की समर्थक मानी जाती हैं ।

शरदेंदु तिवारी : विंध्य से शिवराज सरकार में मंत्री नहीं बनाए बनाए जाने की भरपाई करने के लिए चुरहट के विधायक शरदेंदु तिवारी जैसे युवा और ब्राह्मण चेहरे को संगठन में शामिल किया गया है। तिवारी ने पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह को पराजित किया था।

हरिशंकर खटीक : मंत्री बनते--बनते ऐनवक्त पर रह गए हरिशंकर खटीक को महामंत्री बनाकर बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व संगठन में ब़़ढाया गया है। खटीक अनुसूचित जाति वर्ग के नेता हैं। वे टीकमग़़ढ जिले की जतारा विधानसभा सीट से विधायक हैं। शिवराज सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं ।

रणवीर सिंह रावत : भाजपा किसान मोर्चे के अध्यक्ष थे। शिवपुरी के करेरा से विधायक रह चुके हैं। उपचुनाव को ध्यान में रखकर ओबीसी नेता रावत को संगठन में लिया गया है। किसान मोर्चे में सक्रियता के नाते रावत को महामंत्री बनाया गया है। वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक हैं ।

भगवानदास सबनानी : भोपाल के जिलाध्यक्ष रहे भगवान दास सबनानी लंबे समय बाद पार्टी की मुख्यधारा में लौटे हैं । सबनानी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समर्थक हैं। 2004 के बाद भाजपा छो़़डकर भारतीय जनशक्ति पार्टी में चले गए थे। संघ के हस्तक्षेप से संगठन में वापसी हुई।

chat bot
आपका साथी