जब जेटली मेट सिब्बल: सियासत में धुर विरोधी, क्रिकेट की पिच पर बने 'पार्टनर'

Arun Jaitley Passes Away पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली को याद करते हुए एक फोटो ट्वीट कीजिसमें दोनों साथ बल्लेबाजी करने जाते हुए दिख रहे हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 12:21 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 12:38 PM (IST)
जब जेटली मेट सिब्बल: सियासत में धुर विरोधी, क्रिकेट की पिच पर बने 'पार्टनर'
जब जेटली मेट सिब्बल: सियासत में धुर विरोधी, क्रिकेट की पिच पर बने 'पार्टनर'

नई दिल्ली, जेएनएन। Arun Jaitley Passes Away,पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया। 66 वर्ष जेटली काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जेटली के निधन पर सियासत ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया। लोगों ने उनके सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए। इस दौरान सियासी पिच पर जेटली के धुर विरोधी रहे कपिल सिब्बल ने उनके साथ फोटो ट्वीट की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बन गया है। इस फोटो में दोनों क्रिकेट के मैदान पर एक साथ दिख रहे हैं। 

 

सिब्बल ने जेटली को याद करते हुए दो ट्वीट किए
दरअसल सिब्बल ने जेटली को याद करते हुए दो ट्वीट किए। इस दौरान पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ' यह जानकर बहुत अफसोस हुआ कि अरुण जेटली अब नहीं रहे। एक पुराने मित्र और प्रिय सहकर्मी को भारत के वित्त मंत्री के रूप में और भारतीय राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। संसद में विपक्ष के नेता के रूप में उनका कोई कोई बराबरी नहीं कर सकता। वह हमेशा अपने दोस्तों के लिए और अपनी पार्टी के लिए लगातार खड़े रहे।सिब्बल ने ये भी कहा कि जेटली में अद्भुत क्षमता और विलक्षण प्रतिभा थी और कॉलेज के दिनों से ही वह अपनी विचारधारा पर अडिग थे।'
 

क्रिकेट के पिच पर साथ
इसके बाद उन्होंने जेटली के साथ फोटो ट्वीट की। इस फोटो में जेटली और सिब्बल क्रिकेट के पिच पर दिखाई दे रहे हैं। दोनों साथ में बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'Together in Cricket'। इस फोटो को शेयर करके सिब्बल ने जेटली के साथ अपनी नजदीकियां दिखाई। गौरतलब है कि दोनों सुप्रीम कोर्ट में सहयोगी थे। मसलन दोनों सुप्रीम कोर्ट में एक साथ वकालत करते थे। सिब्बल के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरुर समेत कई लोगों ने जेटली के साथ फोटो शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया। 

 अरुण जेटली से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

chat bot
आपका साथी