अमृतसरः काल के गाल में समाए रावण दहन देखने आए लोग, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख

पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देखने आए लोग काल का ग्रास बन गए। अब तक करीब 50 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 07:27 AM (IST)
अमृतसरः काल के गाल में समाए रावण दहन देखने आए लोग, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख
अमृतसरः काल के गाल में समाए रावण दहन देखने आए लोग, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख

नई दिल्ली [जेएनएन]। पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देखने आए लोग काल का ग्रास बन गए। पठानकोट-अमृसर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से ऐसा हुआ। बताया जा रहा है कि यहां चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के नजदीक रावण का पुतला दहन किया जा रहा था। बड़ी संख्या में लोग ट्रैक पर खड़े थे। इसी दौरान दोनों ट्रैक पर दनदनाती हुई ट्रेन आई और बहुत लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक करीब 60 लोगों की मौत की जानकारी दी जा रही है। 

इस भयावह हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट में लिखा, 'अमृतसर रेल हादसे की वजह से बेहद दुखी हूं। यह घटना दिल दहलाने वाली है। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया मेरी संवेदना उनके साथ है। मैं प्रार्थना करूंगा कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हों। अधिकारियों से बात की है और लोगों को त्वरित राहत देने के लिए कहा है।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे की ख़बर से बहुत आहत हूं| मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए और पीड़ितों के परिवारों के साथ है। राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के साथियों से मेरा आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में अपना पूर्ण योगदान दें और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाएं|'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। समझता हूं कि हादसे के पीड़ितों की सहायता के लिए भारतीय रेलवे और स्थानीय प्रशासन कदम उठा रहे हैं।'


गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, 'मैंने पंजाब के गृह सचिव और डीजीपी से बात कर हादसे की पूरी जानकारी ली है। दोनों जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। केंद्र राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।'

सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह ने ट्वीट किया कि वे खुद राहत और बचाव कार्य को सुपरवाइज करने के लिए खुद अमृतसर पहुंच रहे हैं। उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया है। 

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे को लेकर ट्वीट किया है। हादसे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए कहा कि अमृतसर के निकट एक ट्रेन हादसे का दुखद समाचार मिला है। मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि घटना स्थल पर जाकर राहत कार्य में प्रशासन की मदद करें। साथ ही अपने स्तर पर पीड़ितों की राहत के लिए जो भी संभव हो सके वह करें।
 

chat bot
आपका साथी